गुरुवार, 24 नवंबर 2016

Report : National Children Assembly and Integeration Camp-2016


 first prize winner Team Balbhavan Jabalpur
Group Song :Team Balbhavan Jabalpur

National Children Assembly and Integeration Camp-2016 National Children Assembly and Integeration Camp - 2016 was organised at Nationl Bal Bhavan, New Delhi from 14th November to 16th November, 2016 in which children from 70 affiliated Bal Bhavans and Bal Bhavan Kendras of 17 States from across the country participated. The included participation of children of National Bal Bhavan, Jawahar Bal Bhavan Mandi and Bal Bhavan Kendras. This year's theme was ‘Friendship, Truthfulness and Love’. All the programmes were woven around this main theme. The Assembly was inaugurated on 14th November, 2016 by serectary, Ministry of HRD, Deptt. of School Education and Literacy Sh. Viney Sheel Oberoi by planting a sapling, releasing baloons and lighting of lamp. An Exhibition of art work and posters by children, Diorama of jungle animals, activity stalls in sprawling lawn added glory to the show. Special creative workshops in collaboration with other institutes of fame were also organised like wildlife SOS, Newspaper making illustrations with awardees artistes, story telling Delhi storytellers network etc. On inaugural day 1000 children from Bal Bhavan Kendras of Delhi and 100 children from JBB Mandi also participated. Children had a Lot of fun in the Jam session specially planned for them and train rides. Children had come prepared with songs, dances and skits, based on main theme. For the valedictory programme selected performances from the participating Bal Bhavan’s was show cased on the theme of ‘Friendship, Truthfulness and Love’ About 150 children of 11 member schools (Govt. and Private,) also participated in the activities and workshop on 14th and 15th November, 2016. Lectures cum performance by famous troupes like Kalari Kendram’s Kalaripattu and Sh. Rehmat Khan Langa’s Rajasthani folk were special attractions of the assembly. Children were able to make new friends and then participated in specially designed activities & workshops creative ventures in future that would help them.


मंगलवार, 22 नवंबर 2016

राज्यस्तरीय बाल सांस्कृतिक साहित्यिक स्पर्द्धाओं में बालभवन जबलपुर का दबदबा



दिनांक 14 अगस्त  से 20 अगस्त तक चलने वाली  समारोह का आयोजन प्रदेश के सात बालभवनों का एक साथ प्रदर्शन हुआ इस क्रम में दिनांक 18 से 20 नवंबर 2016 तक जवाहर बालभवन भोपाल में आयोजित विभिन्न  सांस्कृतिक, साहित्यिक स्पर्धाओं में संभागीय बालभवन जबलपुर का दबदबा कायम रहा। जिसमें मूर्तिकला में अंकुर विश्वकर्मा प्रथम , कविता लेखन में कुमारी उन्नति तिवारी,  टिप्पणी मे कुमारीं  बीनस खान प्रथम, संवाद  लेखन में कुमारी वैशाली बरसैयां , एकल अभिनय में कुमारी समृद्वि असाठी, कहानी लेखन में कुमारी सुनीता केवट तृतीय, टिप्पणी लेखन में देवांशी जैन , हस्तकला में तृतीय स्थान कुमारी शिखा पटेल उपरोक्त सभी प्रतिभागी विजेताओं  को महिला बाल विकास मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनिस द्वारा पुरूस्कृत किया गया ।
बॅाबी नाटक ने पलकें भिगोई
श्री विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक बॉबी प्रस्तुति श्री संजय गर्ग की निर्देशन में दिनांक 19 नवंबर को इुर्ह बालिका बॉबी पर केन्द्रित इस नाटक में नौकरी पेशा दम्पती की इकलौती संतान की पीड़ा पर चित्रित किया गया है। बालरंग सभी बच्चों का कहना है कि मुख्य पात्र बॅाबी की भूमिका में कुमारी श्रेया खंडेलवाल का अभिनय बेहद प्रभावी एवं मार्मिक रहा है। वर्तमान  समय में पति पत्नि द्वारा बच्चों के लिए नौकरी  व्यवसाय में जाना आवश्यक महसूस किया जाता है । परंतु माता पिता की अनुपस्थिति में बच्चे कितना व्याकुल होते है और क्या खो रहे होते हैं   इसका एहसास उन्हे  देर से  हो पाता है। 
सुश्री शिप्रा सुल्लेरे  के संगीत निर्देशन में श्री विजय तेंदुलकर एवं  गिरीश बिल्लोरे के गीत भी नाटक में  शामिल किये गयें हैं ।  बालभवन के पूर्व छात्राओं ने महत्वपूर्ण जवाबदारी सम्हाली  जिनमें कुमारी मनीषा तिवारी  लाइट  व्यवस्था, एवं कुमारी मुस्कान सोनी संगीत एवं ध्वनि इफैक्ट  तथा कुमारी महिमा गुप्ता ने साउंड सिस्टम नियंत्रक की ज़वाबदेही सम्हाली  । 

नाटक में श्रेया खंडेलवाल आदि ने  भूमिकाऐं अदा की नाटक की प्रभावशीलता को  देखते हुए दो बार  पुनः मंचन नये दर्शकों हेतु के समक्ष  मिलना जबलपुर की महत्वपूर्ण उपलब्धि रही है। 
उसके अतिरिक्त श्री इंद्र पांडे एवं महिमा गुप्ता द्वारा निर्देशित बुंदेलीय नृत्य एवं एकलगान में आयुष रजक को बहुत सराहना प्राप्त हुई ।
श्रीमती तृप्ति त्रिपाठी ,  संचालक जवाहर बालभवन भोपाल , महिला बाल विकास की संभागीय उपसंचालक,  श्रीमति मनीषा लुम्बा, संचालक बालभवन  गिरीश बिल्लौरे , श्री सज्जन सिंह कठेत एवं श्री अखिलेश मिश्रा, श्री डांगी, श्री आर सी मिश्रा सहित राज्य के अधिकारियों  ने संभागीय बालभवन जबलपुर की उपलब्धि पर शुभकामनाऐं  व्यक्त की।
स्टार प्लस के रियलिटी शो में लाडो ब्रांड एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा का चयन
इसी क्रम में बाल भवन की छात्रा लाडो ब्रांड एम्बेसडर कुमारी इशिता विश्वकर्मा का चयन स्टार प्लस का रियलिटी  शो  दिल है हिन्दुस्तानी‘  के लिए स्टार प्लस टीम द्वारा इंदौर में 19.11.2016 को हुए आडिशन में चयनित किया गया है ।


मंगलवार, 15 नवंबर 2016

दिल्ली में बालभवन जबलपुर प्रथम

14 से 16 नवम्बर 2016 तक राष्ट्रीय बालभवन नई दिल्ली मे आयोजित  राष्ट्रीय बाल असेम्बली एवं एकीकरण शिविर में जबलपुर से मास्टर अब्दुल रहमान अंसारी, मास्टर प्रगीत शर्मा, मास्टर चन्दन सेन, एवं आदर्श अग्रवाल एवं टीम प्रबंधक श्री देवेन्द्र यादव सम्मिलित हैं . जहां जबलपुर का यह सांस्कृतिक दल विभिन्न गतिविधियों में शामिल हो रहा है. इस क्रम में दिनांक 15 नवम्बर 16 को आयोजित समूह गान स्पर्द्धा में टीम सदस्यों ने सुश्री शिप्रा सुल्लेरे की संगीत निर्देशन एवं गीतकार इरफान झाँस्वी रचित गीत “नव निर्माण के रथ पर आगे बढ़ते जाएँगे अपने देश का विजय पताका हम लहराएंगे” प्रस्तुत किया. प्रस्तुत समूह गान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।
 

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...