बुधवार, 21 दिसंबर 2016

बालभवन जबलपुर में कार्यशाला एवं ऑडिशन


प्रगल्भ प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन  दिनांक 22.12.2016 को 
संभागीय बालभवन जबलपुर  एवं शासन केद्रिय गंथालय के तत्वाधान में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक चलने वाली प्रगल्भ प्रतियोगिताओं में गायन हेतु आडीशन दिनांक 22.12.2016 प्रातः 2 बजे से  शाम 5 बजे तक संभागीय बाल भवन  परिसर  गढ़ाफाटक जबलपुर में आयोजित है।
समूहगान एवं एकलगान के प्रतिभागी  अंतिम चयन हेतु  हिस्सा ले सकते है । आयुवर्ग 5 से 14 ,15 से 18 एवं 19 से 80  तक के प्रतिभागी संभागीय बाल भवन में प्रातः 2 बजे के पूर्व तक पंजीयन करा सकते है । आडीशन में केवल गैर फिल्मी, स्थानीय अथवा प्रदेश के गीतकारों के गीत ही मान्य होगें। तदाशय की जानकारी देते हुए श्री अनुराग  त्रिवेदी संयोजक प्रगल्भ प्रतियोगिता 2016 ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु वाटसएप नम्बर 9424925817 पर नाम  भी दिया जा सकता है। पंजीयन प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।


टेक्सटाइल्स प्रिंटिग की परंपरागत एवं आधुनिक विधियों की कार्यशाला 24 दिसंबर 16 को

संभागीय बाल भवन एवं आसुरेट संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओं  बेटी पढ़ाओं  अंर्तगत म.प्र. संस्कृतिक संचालनालय भोपाल के सहयोग से 24 दिसंबर 2016 को प्रातः 10 बजे से  टेक्सटाइल्स प्रिंटिग में परंपरागत एवं आधुनिक कलात्मक विधियों  के प्रयोग पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने हेतु अपना नाम संचालक बालभवन जबलपुर  में इच्छुक बालिकाऐं एवं गृहणियां  23 .11.2016 तक दर्ज करा सकेंगी ।
प्रेषक :- 

गुरुवार, 15 दिसंबर 2016

My window [poetry by Beenash Khan]

My window is a  flight to might 
when birds fly high above the sky 
window is open everyday
enlightens the destiny when reaches the sun's ray 
window is made of glass 
through that you can see your garden grass 
my window is very nice
I sit on it , study which makes me wise

  Beenash Khan

शनिवार, 10 दिसंबर 2016

जबलपुर बालभवन की श्रेया और अभय को राष्ट्रीय बालश्री एवार्ड 2015

जबलपुर के खाते में 2015 के दो बालश्री एवार्ड
जबलपुर बालभवन की श्रेया और अभय के साथ छिंदवाडा की फातिमा खान  ने श्रेष्ठता साबित की, बालभवन की सतत गतिविधियों की वजह से मिली सफलताएं
                 श्रेया को  थियेटर एवं अभय को मूर्तिकला का राष्ट्रीय बाल श्री अवार्ड मिला राष्ट्रीय बालश्री चयन प्रक्रिया  2015 में जबलपुर बालभवन के मास्टर अभय को मूर्तिकला के लिए राष्ट्रीय सम्मान हेतु चुना गया है। जबकि बेबी श्रेया खंडेलवाल को अभिनय के लिए राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान से अलंकृत किया जायेगा।
                   मास्टर अभय सोधिया के पिता श्री कैलाश सौंधिया प्राईवेट संस्थान में कार्यरत है। मध्यम वर्गीय परिवार से संबंधित  अभय फाइन आर्ट कालेज के प्रथम वर्ष का विद्यार्थी है अभय  इस सम्मान को पाकर बेहद उत्साहित है उनका कहना है कि वे बालभवन में बिताये 6 वर्षें को अमूल्य दिन मानते हैं उनका कहना है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मूर्ति कला को आगे ले जावेगें अपनी सफलता का श्रेय बालभवन एवं अपनी गुरू श्रीमति रेनु पांडे को देते है .  साथ  मातापिता के सर्पोट के बिना यह उपलब्धि  संभव ही न थी  यह सम्मान वे अपनी माता शोभना सौंधिया को  समर्पित करते है ।“

                   बेबी श्रेया खंडेलवाल बालभवन की ऐसी बहुमुखी प्रतिभा  है  जो नृत्य गायन अभिनय एवं संभाषण कला में प्रवीण है । श्री विकास खंडेलवाल एवं श्रीमति अर्चना  खंडेलवाल की पुत्री श्रेया स्मालवंडर स्कूल में 8 वीं कक्षा की छात्रा है। कु. श्रेया अब तक विवेचना, रंगमंडल के नाटकों  तथा संभागीय बाल भवन के बॉबी नाटक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है ।
                   श्रेया अपनी मां अर्चना खंडेलवाल जी के सपनों को साकार करने की कोशिश कर रही है। स्मरण हो कि श्री मुकेश नारायण अग्रवाल द्वारा निर्देशित फिल्म हरपल है यहां धोखा में प्रत्यूषा बेनर्जी के बचपन का रोल निभा रहीं है । श्रेया आगे चलकर एक सफल अभिनेत्री एक अच्छी नागरिक बनना चाहती है ।




                   छिंदवाडा  से बाल श्री के लिए चयनित मिराज फातिमा खान जबलपुर बालभवन द्वारा ही नामांकित की गयी प्रतिभागी है।  संभागीय बालभवन जबलपुर इस उपलब्धि के लिए संचालक जवाहर बालभवन भोपाल श्री मति तृप्ति त्रिपाठी एवं संयुक्त संचालक सुश्री सीमा शर्मा उपसंचालक श्रीमति मनीष लुम्बा ने प्रतिभागियों को बधाईयां दी है । संचालक बालभवन ने कहा कि यह उपलब्धि संभागीय बालभवन के सभी स्टाफ एवं समस्त अविभावकों की उपलब्धि है ।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

झुककर सूरज उठा रहा हूँ .. मुझको झुकने की ताकत देना ......





कल रात  इशिता सीनियर और इशिता  जूनियर कलर्स के राइजिंग स्टार्स म्यूजिकल कार्यक्रम के लिए चुनने की खबर जब वाट्सएप के ज़रिये फ्लेश की तो सबका स्नेह मिला और आज यानी 09 दिसंबर 2016 शुक्रवार  को बालश्री 2015 के रिज़ल्ट की खबर को प्रिया भल्ला ने आज के दिन को  बालभवन जबलपुर का *गुडफ्रायडे* बताया . समाचार अनुसार   *बाल अभिनेत्री  श्रेया खंडेलवाल* को   *थियेटर*  के लिए तथा   *अभय सौंधिया* को मिला  *मूर्तिकला* के लिए राष्ट्रीय बालश्री एवार्ड 2015  हासिल हुआ .  
बाल अभिनेत्री  श्रेया खंडेलवाल
  
अभय सौंधिया
इस बीच शानदार नवम्बर को न भूलते हुए इन चार सितारों को न भूलूंगा जिनने दिल्ली में प्रथम स्थान पाया शानदार समूह गीत गाकर .... याद हैं न मास्टर अब्दुल रहमान अंसारी, मास्टर प्रगीत शर्मा, मास्टर चन्दन सेन, एवं आदर्श अग्रवाल... जी हाँ ये ही थे दिल्ली के विजेता 





































































Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...