संदेश

दिसंबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किशोरियों के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ

चित्र
शौर्या शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ*श्री संजय अब्राहम परियोजना अधिकारी आईसीडीएस जबलपुर नगरीय क्रमांक 06 के अनुरोध पर *बालभवन जबलपुर* द्वारा वर्ष 2014 से संचालित शौर्या शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण सत्र   ... आज दिनाँक 11 दिसम्बर 2017 से  विद्यापीठ स्कूल , सेक्टर घमापुर जबलपुर में प्रारंभ कराया । सेक्टर पर्यवेक्षक का इस हेतु विशेष योगदान रहा है पर्यवेक्षक किरण  ने बताया कि इस सत्र में 80 बालिकाओंं को लाभ मिलेगा श्रीमती कल्पना रिछारिया ने जिला  कार्यक्रम अधिकारी मंडला द्वारा भी ऐसे प्रशिक्षणों के लिए परियोजना अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए