पेशावर त्रासदी पर बनाई पेंटिंग देख भावुक हुए माननीय मुख्यमंत्री
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान को श्रीमती रेणु पांडे बाल भवन के बच्चों की बनाई पेंटिंग की के बारे में जानकारी देते हुए |
संभागीय बालभवन जबलपुर के बच्चे पाकिस्तान
बच्चों को हमने बताया कि जितना अधिक से अधिक
सकारात्मकता एवं तेजी से को बढ़ावा दिया जाएगा
उतना तीव्रता से आतंक का अंत होगा । हम एक महान देश के नागरिक हैं हमें विश्व को शांति
का संदेश देते रहना होगा । अगर हम कलाकार हैं तो कला के जरिये, कवि हैं तो हमारी कविताएं सकारात्मक होनी चाहिए । सबसे पहले हम मन से कुंठा निकालें और विश्व को शांति का संदेश देने की कोशिश करें चित्रों से गीतों से कविताओं से साहित्य से ......... !!
पेंटिंग पर हस्ताक्षर करते हुए मान मुख्यमंत्री जी |
बस फिर क्या था किसी ने कलम उठाई तो किसी ने ब्रश ......... रात आठ बजे जब मैं माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रवास दिनांक 18 दिसंबर 2014 के लिए मिली ज़िम्मेदारी पूरी कर वापस बालभवन पहुंचा तो कला-कक्ष में बच्चों और उनकी निर्देशिका को पेशावर-त्रासदी पर बनाई पेंटिंग को अंतिम रूप देते पाया । सारे अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ उनके साथ था । यह पूछे जाने पर कि – आप लोग क्यों इतना कर रहे हो ..... बच्चे ज़रा झिझके पर फिर दृढ़ता से बोले- सर, जब कल हमें बाक़ी सारी पेंटिंग लगानी ही है तो हमने सोचा कि पेशावर ट्रेजेडी पर क्यों न संदेश दिया जाए । मैडम से हमने ज़िद कर इसे पूरा करवाने को कहा । बच्चों के अभिभावक भी बालाभवन में मौजूद थे । उन अभिभावकों का मानना था कि- नेक काम है आप नाराज़ न हों हमने काम करने की अनुमति दी है ।
बाल चित्रकार टोली की सदस्य रिंकी राय को स्नेह से दुलारते माननीय मुख्यमंत्री जी |
पेंटिंग
अगले दिन यानी 18 दिसंबर 2014 को माननीय मुख्यमंत्री
जी के जबलपुर प्रवास के समय मानसभवन प्रेक्षागार के कारीडोर में प्रदर्शित हुई । माननीय
मुख्यमंत्री जी पेंटिंग देखकर द्रवित हुए उन्हौने अनुदेशिका श्रीमती रेणु पांडे से
पेंटिंग एवं बालभवन जबलपुर की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की । साथ सी पेंटिंग पर
अपने हस्ताक्षर भी किए । इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन, सांसद राकेश सिंह, जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अनिल
शर्मा, श्री विनोद गोंटिया सहित अधिकारी गण उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit