बालभवन जबलपुर में कार्यशाला एवं ऑडिशन
प्रगल्भ प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन दिनांक 22.12.2016 को संभागीय बालभवन जबलपुर एवं शासन केद्रिय गंथालय के तत्वाधान में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक चलने वाली प्रगल्भ प्रतियोगिताओं में गायन हेतु आडीशन दिनांक 22.12.2016 प्रातः 2 बजे से शाम 5 बजे तक संभागीय बाल भवन परिसर गढ़ाफाटक जबलपुर में आयोजित है। समूहगान एवं एकलगान के प्रतिभागी अंतिम चयन हेतु हिस्सा ले सकते है । आयुवर्ग 5 से 14 ,15 से 18 एवं 19 से 80 तक के प्रतिभागी संभागीय बाल भवन में प्रातः 2 बजे के पूर्व तक पंजीयन करा सकते है । आडीशन में केवल गैर फिल्मी , स्थानीय अथवा प्रदेश के गीतकारों के गीत ही मान्य होगें। तदाशय की जानकारी देते हुए श्री अनुराग त्रिवेदी संयोजक प्रगल्भ प्रतियोगिता 2016 ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु वाटसएप नम्बर 9424925817 पर नाम भी दिया जा सकता है। पंजीयन प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है। टेक्सटाइल्स प्रिंटिग की परंपरागत एवं आधुनिक विधियों की कार्यशाला 24 दिसंबर 16 को संभागीय बाल भवन एवं आसुरेट संस्था के संयुक्त तत्वाधान में ...