बुधवार, 21 दिसंबर 2016

बालभवन जबलपुर में कार्यशाला एवं ऑडिशन


प्रगल्भ प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन  दिनांक 22.12.2016 को 
संभागीय बालभवन जबलपुर  एवं शासन केद्रिय गंथालय के तत्वाधान में दिनांक 29 से 31 दिसंबर तक चलने वाली प्रगल्भ प्रतियोगिताओं में गायन हेतु आडीशन दिनांक 22.12.2016 प्रातः 2 बजे से  शाम 5 बजे तक संभागीय बाल भवन  परिसर  गढ़ाफाटक जबलपुर में आयोजित है।
समूहगान एवं एकलगान के प्रतिभागी  अंतिम चयन हेतु  हिस्सा ले सकते है । आयुवर्ग 5 से 14 ,15 से 18 एवं 19 से 80  तक के प्रतिभागी संभागीय बाल भवन में प्रातः 2 बजे के पूर्व तक पंजीयन करा सकते है । आडीशन में केवल गैर फिल्मी, स्थानीय अथवा प्रदेश के गीतकारों के गीत ही मान्य होगें। तदाशय की जानकारी देते हुए श्री अनुराग  त्रिवेदी संयोजक प्रगल्भ प्रतियोगिता 2016 ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु वाटसएप नम्बर 9424925817 पर नाम  भी दिया जा सकता है। पंजीयन प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है।


टेक्सटाइल्स प्रिंटिग की परंपरागत एवं आधुनिक विधियों की कार्यशाला 24 दिसंबर 16 को

संभागीय बाल भवन एवं आसुरेट संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओं  बेटी पढ़ाओं  अंर्तगत म.प्र. संस्कृतिक संचालनालय भोपाल के सहयोग से 24 दिसंबर 2016 को प्रातः 10 बजे से  टेक्सटाइल्स प्रिंटिग में परंपरागत एवं आधुनिक कलात्मक विधियों  के प्रयोग पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने हेतु अपना नाम संचालक बालभवन जबलपुर  में इच्छुक बालिकाऐं एवं गृहणियां  23 .11.2016 तक दर्ज करा सकेंगी ।
प्रेषक :- 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...