संदेश

अगस्त, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

*बालभवन के बच्चों ने किया वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों का मनोरंजन*

चित्र
15 अगस्त 2017 को रेडक्रॉस सोसायटी जबलपुर द्वारा संचालित एवम प्रबंधित  वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का भरपूर मनोरंजन किया । कार्याक्रम का आयोजन मुक्तिफाउंडेशन की टीम ने  डॉक्टर विवेक जैन ने किया ।       इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री धीरज पटैरिया थे जबकि अध्यक्षता संभागीय उपसंचालक श्रीमती मनीषा लुम्बा ने की ।        डॉ शिप्रा सुल्लेरे के मार्गदर्शन में  तैयार राष्ट्रीय भावपूर्ण  गीत-नृत्यों की प्रस्तुतियां  बालभवन के कलाकारों ने दी ।       इस कार्यक्रम में गिरीश बिल्लोरे के अलावा नृत्य गुरु श्री इंद्र पांडे मौजूद थे।

life sketch of legendary poetess late Subhadra Kumari Chauhan

चित्र
#Mila_Tez_Se_Tez is the   Short Musical Play & #compilation of emotional patriotic story  Based on life sketch of  legendary poetess late  Subhadra Kumari Chauhan Directed and Scripted by Mr. Sanjay Garg Assistant Director Manisha  Tiwari (Ex Student of Dn. BalBhavan Jabalpur M.P. ) Music Director :-  Dr. Shipra Sullere Music Pit & Singers  :- Sameer Sarate,   Muskaan Soni, Shreya Thakur, Ishita Tiwari, Ranjana Nishad, Ayush Rajak, Harsh Soundiya, Sajal Soni & Akrsh Jain    ARTISTS: Palak Gupta Shreya Khandelwal Prageet Sharma, Vaishnavi Barsaiyan,Vaishali barsaiyan,Shifali Suhane, Sneha Gupta, Anjali Gupta, Shreya Tiwari, Ashutosh Rajak, Unnati Tiwari, Sparsh Shrivas, Manasi Soni, Prathamesh Bakshi, Raj Gupta, Sonu Ben, Rajavardhan Patel, Ananya Vishvakarma, Sagar Soni, Priyanka Soni, Riddhi Shukla, Himanshi Vishvakarma, Anamol Vishvakarma, Avanshika Burman, Of  Balbhavan Jabalpur Back Stage ...

संभागीय बालभवन जबलपुर : स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय आयोजन

चित्र
संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय आयोजनों में प्रमुखता के साथ भागीदारी की जावेगी प्रथम दिवस में 15 अगस्त 2017 को प्रातः 7: 00 बजे ध्वजारोहण बालभवन परिसर में आयोजित होगा । इस अवसर पर संक्षिप्त गीत संगीत भी की प्रस्तुति भी होगी साथ ही *बालभवन एवम मुक्तिफाउंडेशन* द्वारा संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह वृद्धाश्रम में मनाया जावेगा जहां ध्वजारोहण एवम के अलावा बालभवन के बच्चों द्वारा *श्री इंद्र पांडेय के निर्देशन में नृत्य एवम डॉ शिप्रा सुल्लेरे के निर्देशन में संगीत* आदि की प्रस्तुतियां अंत:वासी बुज़ुर्गों के समक्ष होगी । *कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री धीरज पटैरिया होंगे साथ ही  श्रीमति मनीषा लुम्बा डॉ विवेक जैन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ।* दिनाँक 16 अगस्त 2017 को शाम 7:00 से बालभवन के बच्चों द्वारा अभिनीत सुभद्राकुमारी चौहान के जीवन पर आधारित नाटक *मिला तेज़ से तेज़* का मंचन श्री जानकीरमण महाविद्यालय आगाचौक में किया जावेगा । इस नाटक का निर्माण संभागीय बालभवन द्वारा नाट्यलोक के निर्देशक श्री संजय गर्ग के निर्देशन में किया गया है । जिसकी प्रस्त...

प्रभावी रहा पेडों को राखी बांधने में छिपा संदेश

चित्र
नवाचार के ज़रिये छोटे छोटे प्रयोग करना बेहद असरदार होता है. जबलपुर बालभवन में ऐसा ही एक  छोटा प्रयोग किया जो  बड़ा असरदार साबित हुआ . यह प्रयोग न केवल शिक्षाप्रद रहा वरन इससे जनजन जो सन्देश विस्तारित हुआ वह  भी समुदाय के लिए चिंतन का विषय बन गया बालभवन जबलपुर  के संचालक रूप में लगभग एक माह पूर्व विचार किया कि क्यों न हम बालभवन में राखी पर्व में एक नवाचार करें जिससे समाज को नया सन्देश मिले तभी उन पौधों का स्मरण हुआ जो हमने 5 जुलाई 2017 को लगाए थे बस फिर क्या था हमने बच्चों और उनके शिक्षकों से परामर्श कर तय किया कि इस बार हम पेड़ पौधों को राखी बांधेंगे.  जी हाँ वे पौधे जिनको बच्चों ने नाम भी दिए हैं .. झमरू, हिन्दुस्तान , आदि आदि . पेड़ पौधों के लिए राखी बनाने का काम कराया रेशम ठाकुर ने जो इन दिनों बालभवन में बच्चों की कला शिक्षक हैं.             नन्हें पौधों एवं वृक्षों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार बेहद उत्साह के साथ मनाया गया . महिला बाल विकास विभाग के महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा संचालित संभागीय बालभवन के बच्चों ने वृक...

Rakshabhandhan At Balbhavan Jabalpur

चित्र
Children of Divisional Balbhavan are making Rakhi under the guidance of Ms. Rishm Thakur these days. The children's of balbhavan  will be   Celebrate  rakhi at Balbhavan Jabalpur campus on 5th of August 2017, the Director Balbhavan said that this program is being organized with the aim of making children aware of the existence of trees and protecting human beings. . These photos are showing trees decorating ... Balbhavana employees