संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

चित्र
संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। दिनांक 9 मई से 15 मई 2023 तक आयोजित इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर संभागीय बाल भवन मैं एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम एल मेहरा द्वारा वितरित पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र पाकर लाडलियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में प्रभारी संचालक बाल भवन सुश्री शिवानी मौर्य एवं विधा अनुदेशकों  एवं स्टाफ श्रीमती मीना सोनी श्री देवेंद्र यादव , श्रीमती मोहिनी मोघे, श्रीमती रेनू पांडे एवं श्री सोमनाथ सोनी, डॉ शिप्रा सुल्लेरे  उपस्थिति उल्लेखनीय है

जम के थिरके पांव लाड़ली लक्ष्मीयों के तो किसी ने गाया कोई लाडली कविता सुना रही थी ।

चित्र
जम के थिरके पांव लाड़ली लक्ष्मीयों के तो किसी ने गाया कोई लाडली कविता सुना रही थी  【 व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है 9 मई से 15 मई तक लाली उत्सव 2023】      लाडली उत्सव सप्ताह के अंतर्गत लगातार हो रही गतिविधियों में महिला बाल विकास का संभागीय बाल भवन अछूता नहीं है। बाल भवन में आयोजित लाड़ली उत्सव के अंतर्गत बालिकाओं के लिए  ललित एवं प्रदर्शनकारी  कलाओं का विशेष रुप से आयोजन किया गया, चित्रकला -15,वादन-05 कविता पाठ-07 खेलकूद (इंडोर)-12 (आउटडोर)। -09 निबंध -09, नृत्य 15 गायन 15 मैं भाग लेकर कुल 96 लाडली लक्ष्मीयो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस संबंध में प्रभारी संचालक बाल भवन सुश्री शिवानी मौर्य ने बताया कि-" मध्य प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना लाडली लक्ष्मीयों को संपूर्ण विकास के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के लिए की गई गतिविधियां प्रदेश के प्रत्येक जिले में आंगनवाड़ी स्तर तक आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर महोदय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम श्री देवेंद्र यादव , श्रीमती मोहिनी मोघे, श्रीमती रेनू प...