शुक्रवार, 12 मई 2023

जम के थिरके पांव लाड़ली लक्ष्मीयों के तो किसी ने गाया कोई लाडली कविता सुना रही थी ।

जम के थिरके पांव लाड़ली लक्ष्मीयों के तो किसी ने गाया कोई लाडली कविता सुना रही थी 
【 व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है 9 मई से 15 मई तक लाली उत्सव 2023】
     लाडली उत्सव सप्ताह के अंतर्गत लगातार हो रही गतिविधियों में महिला बाल विकास का संभागीय बाल भवन अछूता नहीं है।
बाल भवन में आयोजित लाड़ली उत्सव के अंतर्गत बालिकाओं के लिए  ललित एवं प्रदर्शनकारी  कलाओं का विशेष रुप से आयोजन किया गया,
चित्रकला -15,वादन-05 कविता पाठ-07 खेलकूद (इंडोर)-12 (आउटडोर)। -09 निबंध -09, नृत्य 15
गायन 15 मैं भाग लेकर कुल 96 लाडली लक्ष्मीयो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस संबंध में प्रभारी संचालक बाल भवन सुश्री शिवानी मौर्य ने बताया कि-" मध्य प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना लाडली लक्ष्मीयों को संपूर्ण विकास के अधिकाधिक अवसर प्रदान करने के लिए की गई गतिविधियां प्रदेश के प्रत्येक जिले में आंगनवाड़ी स्तर तक आयोजित की जा रही हैं। कलेक्टर महोदय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम श्री देवेंद्र यादव , श्रीमती मोहिनी मोघे, श्रीमती रेनू पांडे एवं श्री सोमनाथ सोनी के बेहतरीन संयोजन में संपन्न हुआ दिनांक 15 मई 2023 को समापन के अवसर पर समस्त बच्चों को प्रोत्साहित किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

*Why I love ‎Mother Helen Keller‬..?*

Today I Tweet &  Post on  Whatsapp –“Why I love  Mother Helen Keller ..? because she has taught me Don't kill your voice alt...