बालभवन में “आज़ादी 70 : ज़रा याद करो कुर्बानी” थीम पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन कराते प्रदर्शन से हुआ


राष्ट्रीय बालभवन नई दिल्ली के निर्देशानुसार सम्भागीय बालभवन जबलपुर में 14 अगस्त 16 से 22 अगस्त 16 तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं. दिनांक 15 अगस्त 16 को सम्भागीय बालभवन में ध्वजारोहण के उपरांत श्री नितिन अग्रवाल , श्रीमति तोषिका अग्रवाल, श्रीमति सुलभा बिल्लोरे की उपस्थिति में कार्यालयीन स्टाफ एवम बच्चों द्वारा आज़ादी के सात दशकों के नाम प्रतीक स्वरूप सात फलदार पौधों का रोपण किया गया . इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रीय भावगीत प्रस्तुत किये . दिनांक 17 अगस्त 16 तक आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम –

*स्लोगन प्रतियोगिता* प्रथम परीक्षा सिंह राजपूत द्वितीय सुनीता केवट तृतीय जया मौर्या
*भावगीत प्रतियोगिता* प्रथम सजल सोनी द्वितीय प्रगीत शर्मा तृतीय अब्दुल रहमान अंसारी
*चित्रकला प्रतियोगिता* प्रथम खुशबू राम द्वितीय शिवम खत्री तृतीय हर्ष अग्रवाल
*भाषण प्रतियोगिता* -  प्रथम अर्णव पाण्डे द्वितीय गौरव मौर्य तृतीय अंजली जायसवाल
*कवितालेखन प्रतियोगिता* - प्रथम सुनीता केवट द्वितीय संकल्प संदीप परांजपे तृतीय प्रगीत शर्मा
*कविता वाचन प्रतियोगिता* - प्रथम सुनीता केवट द्वितीय अंकुर विश्वकर्मा तृतीय समृद्धि असाटी
*नि:बंध लेखन प्रतियोगिता* -  प्रथम सुनीता केवट द्वितीय अर्णव पाण्डे तृतीय जया मौर्य
*एकल अभिनय प्रतियोगिता* - प्रथम श्रेया खण्डेलवाल द्वितीय समृद्धि असाटी तृतीय शिफाली सुहाने
दिनांक 21 अगस्त 2016 को बालभवन द्वारा निर्मित एवम श्री संजय गर्ग द्वारा निर्देशित शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित नाटक कहानी जलियांवाला बाग कीका मंचन स्वराज संस्थान भोपाल के सहयोग से रीवा जिला मुख्यालय पर किया जाना था.  . इस हेतु 32 सदस्यीय दल नाट्यदल निर्देशक श्री संजय गर्ग महिमा गुप्ता, के साथ मनीषा तिवारी, अक्षय ठाकुर, मुस्कान सोनी, सौरभ विश्वकर्मा, तरुण ठाकुर , शुभम जैन, राजा रजक, अमन गुप्ता, पलक गुप्ता, श्रेया खण्डेलवाल, आस्था अग्रहरी, भूमिका झारिया, शिफाली सुहाने, हर्ष सौंधिया, सौरभ जाधव, वैशाली बरसैया, वैष्णवी बरसैया, समृद्धि असाठी, श्रेया ठाकुर, श्वेता सोनी, दीपाली ठाकुर , प्रगीत शर्मा, अभिनव ,प्रिया सौंधिया, गौरव अहिरवार, श्री दविदंर सिंग श्री संतोष राजपूत, श्री इन्द्र पाण्डें, बालभवन एस्कार्ट के रूप में श्री अमित जाट सुश्री शिप्रा सुल्लेरे सम्मिलित थे . किन्तु रीवा में बाढ़ के कारण प्रदर्शन स्थगित हुआ. जिसके तीन शो  शीघ्र ही जबलपुर में 2 तथा  भोपाल में 01 आयोजित होंगें .  
इसी क्रम में आज दिनांक 22 अगस्त 2016 को जगदीश मंदिर गढा फाटक में आयोजित *आत्मरक्षा हेतु कराते का प्रदर्शन बालभवन* के तत्वावधान में संपन्न हुआ . जिससे प्रेरित होकर प्राचार्य डा. संतोष कनौजिया ने विद्यालय की बालिकाओं को बालभवन में पंजीकृत करने का आश्वासन दिया. कराते प्रदर्शन के दौरान कराते की तकनीकी  उपयोगिता तथा प्रयोग की जानकारी श्री नरेन्द्र गुप्ता श्रीमती रेणु पांडे , श्री सपन धर एवं श्री सोनकर द्वारा दिए गए. सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डा. संतोष कनौजिया ने पदक पहना कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के आयोजन में  श्री देवेन्द्र यादव श्री इंद्र पांडे श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर,  श्री अमित जाट आदि  की भूमिका उल्लेखनीय एवं अहम रही    


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे