शनिवार, 19 दिसंबर 2020

राष्ट्रीय कला उत्सव : राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे बालभवन जबलपुर के 4 बच्चे

जबलपुर संस्कारधानी के 4 विद्यार्थी राष्ट्रीय कला उत्सव में चयनित
स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कला उत्सव की 18 विधाओं में से जबलपुर संभाग  के 12 विधाओं में विद्यार्थी राज्य स्तर पर चयनित हुए थे ।कोविड-19 के कारण आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में भोपाल में 17 और 18 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उक्त चार विद्यार्थी प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर आए और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर प्रस्तुति की पात्रता अर्जित की अब इनकी ऑनलाइन प्रस्तुति दिल्ली में होगी
भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कला उत्सव के अंतिम चरण राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर जिले के 4 विद्यार्थी अलग-अलग विधाओं में चयनित हुए ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्रीमती अंनधा देव जिला शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम सोनी ए डी पि सी आर एम एस ए श्री अजय दुबे, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्रीमती शशिश्याम उइके, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम एल मेहरा संचालक संभागीय बाल भवन गिरीश बिल्लौरे ने  सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाइयां दी गई हैं जिले से लेकर राज्य स्तर तक चयन प्रक्रिया में उपेंद्र कुमार यादव कार्यक्रम समन्वयक शिक्षा विभाग श्रीमती अंजना राणा मॉडल हाई स्कूल तथा सीमा मिश्रा का सक्रिय योगदान रहा है । यह एक विशेष उल्लेख का विषय है कि चारों विद्यार्थी चार अलग-अलग विद्यालयों से हैं किंतु यह चारों संभागीय बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं , जिन्हैं कला प्रशिक्षक  डॉ.  रेणु पांडे, संगीत प्रशिक्षक डॉ. शिप्रा सुल्लेरे एवम श्री सोमनाथ सोनी द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। शीघ्र ही इन विद्यार्थियों को जिले स्तर पर सम्मानित किया जाएगा
राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

1 अनुष्का सोनी, कक्षा - 11

संभागीय बाल भवन जबलपुर
विद्यालय- दिल्ली पब्लिक स्कूल मंडला रोड जबलपुर

गर्व शीतल जैन
संभागीय बालभवन जबलपुर(जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल)

खुशबू राय कक्षा दसवीं महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबलपुर संभागीय बाल भवन में प्रशिक्षणथी मिट्टी की मूर्ति कला


4 कु सखी जैन (,नेत्र दिव्यांग)
संगीत (वादन) लोकसंगीत
संभागीय बालभवन जबलपुर (महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकण्डरी स्कूल)
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...