जनसंपर्क कार्यालय जबलपुर द्वारा जारी महिला सशक्तिकरण विभाग के समाचार
सशक्तिकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 जून से
जबलपुर 13 जून 2015
जबलपुर, रीवा एवं शहडोल संभागों के खण्ड स्तरीय सशक्तिकरण अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 15 से 17 जून तक महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान आधारताल जबलपुरमें आयोजित होगा । कमिश्नर श्री दीपक खाण्डेकर 15 जून को दोपहर 12.30 बजे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे ।
क्रमांक/310/जून-51/नीरज/।।
नि:शक्त बच्चों के अभिभावकों की बैठक 20 जून को
जबलपुर 13 जून 2015
संचालक बाल भवन गिरीष बिल्लोरे ने नि:शक्त बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिएसंसाधन और सहायक सुविधाओं के बारे में जानकारी और मार्गदर्शन देने के लिए 20 जून को प्रात: 11.30 बजे उनके अभिभावकों की बैठक बुलाई है । श्री बिल्लोरे ने नि:शक्त बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध
किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने बच्चों के साथ गढ़ाफाटक जबलपुर स्थितबाल भवन में पहुंचकर बैठक में सम्मिलित हों ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit