संभागीय बालभवन, जबलपुर
कार्यालय संचालक संभागीय बाल - भवन ( म.बा.वि. ) जबलपुर 383 जवाहरगंज वार्ड में रोड गढ़ाफाटक, जबलपुर फोन :- 07999380094, balbhavanjbp@gmail.com ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: // संक्षेपिका // “संभागीय बालभवन जबलपुर मध्यप्रदेश के उन्नयन विषयक” भाग 01 सामान्य-परिचय जबलपुर जिले में संभागीय बालभवन की स्थापना मई 2007 से संचालित है. इसमें 2019 के लिए 900 बच्चों का पंजीयन पूर्ण हो चुका है . 1. उद्देश्य :- बच्चों में सृजनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ऐसी गतिविधियों का संचालन करना जिससे बच्चों की सृजनशीलता की पहचान कर “ उनकी अभिरुचि अनुसार सृजनक्षमता को समुचित अवसर दिया जा सके . ” 2. लक्ष्य :- “ आयुवर्ग 05 से 16 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को संगीत चित्...