शक्तिरूपा पेंटिंग लोकार्पित


बालभवन जबलपुर के बाल कलाकार तान्या बड़कुल , रेशम ठाकुर, शुभमराज अहिरवार , एवं रिंकी राय ने मध्य-प्रदेश स्थापना दिवस के पूर्व अनुदेशिका श्रीमति रेणु पांडे के मार्गदर्शन में एक पेंटिंग बनाई गई जिसमें प्रदेश की महिलाओं की स्थिति को शक्तिरूपाके रूप में प्रदर्शित किया गया है.यह पेंटिंग अवसाद एवं दबाव के दुष्चक्र से मुक्त होती प्रदेश की तस्वीर है. जो आत्मनिर्भरता के लिये शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य परिस्थितियों के चलते गौरवीका स्वरूप ले चुकी है. पेंटिंग का अनावरण बाल दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश बाल आयोग की सदस्या मान. श्रीमति रीना गुज़राल, म. प्र. सफ़ाई कर्मचारी आयोग की सदस्या मान. श्रीमति सुमित्रा बाल्मीकी, उप अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री विजयशंकर पांडेय द्वारा किया गया .



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे