शक्तिरूपा पेंटिंग लोकार्पित
बालभवन जबलपुर के बाल कलाकार
तान्या बड़कुल , रेशम ठाकुर, शुभमराज
अहिरवार , एवं रिंकी
राय ने मध्य-प्रदेश स्थापना दिवस के पूर्व अनुदेशिका श्रीमति रेणु पांडे के
मार्गदर्शन में एक पेंटिंग बनाई गई जिसमें प्रदेश की महिलाओं की स्थिति को “शक्तिरूपा” के रूप में प्रदर्शित किया गया है.यह
पेंटिंग अवसाद एवं दबाव के दुष्चक्र से मुक्त होती प्रदेश की तस्वीर है. जो
आत्मनिर्भरता के लिये शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य परिस्थितियों के चलते “गौरवी” का स्वरूप ले चुकी है. पेंटिंग का अनावरण बाल
दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश बाल आयोग की सदस्या मान. श्रीमति रीना गुज़राल, म. प्र. सफ़ाई कर्मचारी आयोग की सदस्या मान. श्रीमति सुमित्रा बाल्मीकी,
उप अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री विजयशंकर पांडेय द्वारा किया गया .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit