“बालभवन-कप” व्हालीबाल टूर्नामेंट दिसंबर में

बाल भवन कप वालीबाल टूर्नामेंट 
          12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के किशोर बालकों के लिये “बालभवन-कप” व्हालीबाल टूर्नामेंट दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बाल-भवन परिसर में प्रस्तावित है . संस्था प्रमुख अपने विद्यालय / संस्थान से ऐसे खिलाड़ियों की  टीम हेतु प्रविष्ठी भेज सकते हैं जिनकी उम्र 31.12.2014  तक न्यूनतम 12 वर्ष से कम तथा अधिकतम 16 वर्ष से अधिक न हो. संस्था प्रमुख अपनी सहमति के साथ ऐसी सूची भेजेंगे जिसमें खिलाड़ी का सम्पूर्ण व्यक्तिगत विवरण अंकित हो.
स्वतंत्र खिलाड़ी एवम संस्थागत खिलाड़ियों की व्यक्तिगत जानकारी हेतु  प्रारूप निम्नानुसार  उपलब्ध है

   “बालभवन-कप” व्हालीबाल टूर्नामेंट

क्र.
खिलाड़ी का नाम
आत्मज
जन्म तिथि
पता
फ़ोन नम्बर
श्रेणी
स्कूल टीम/ स्वतंत्र खिलाड़ी
1
2
3
4
5
6
7





 हस्ताक्षर 
संस्था प्रमुख की मुहर 
नोट :-
1.  टूर्नामेंट की तिथि में बदलाव, स्थगन का अधिकार संचालक को होगा.
2.  स्वतंत्र खिलाड़ी के चयन के लिये चयनकर्ताओं का निर्णय अंतिम होगा 
3.  टीम के लिये किसी भी प्रकार के शुल्क की आवश्यकता नहीं है
4.  तीन से अधिक टीम के भाग लेने पर टूर्नामेंट लीग प्रणाली से होगा ।
5.  विस्तृत जानकारी के लिये अनुदेशक श्री देवेंद्र यादव से 9425388971 अथवा बाल भवन के फ़ोन नम्बर 0761- 2401584 पर संपर्क किया जा सकता है.      


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे