हमको मन की शक्ति देना..........




हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें
 दूसरों की जय से पहले, खुद की जय करें ।
 हमको मन की शक्ति देना ॥
 भेदभाव अपने दिल से, साफ कर सकें ।
 दूसरों से भूल हो तो, माफ कर सकें ।
झूठ से बचे रहें, सचका दम भरें ।
 दूसरों की जयसे पहले, मुश्किलें पडें तो हम पे, इतना कर्म कर ।
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर ।
खुद पे हौसला रहे, सच का दम भरें ।
 दूसरों की जय से पहले, खुद की जय करें ।

यूट्यूब पर सुनने के लिये इस पंक्ति को क्लिक कीजिये
हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे