हमको मन की शक्ति देना..........
हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें ।
दूसरों की जय से पहले, खुद की जय करें ।
हमको मन की शक्ति देना ॥
भेदभाव अपने दिल से, साफ कर सकें ।
दूसरों से भूल हो तो, माफ कर सकें ।
झूठ से बचे रहें, सचका दम भरें ।
दूसरों की जयसे पहले, मुश्किलें पडें तो हम पे, इतना कर्म कर ।
साथ दें तो धर्म का, चलें तो धर्म पर ।
खुद पे हौसला रहे, सच का दम भरें ।
दूसरों की जय से पहले, खुद की जय करें ।
यूट्यूब पर सुनने के लिये इस पंक्ति को क्लिक कीजिये
हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करें ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit