मुख्यमंत्री को भेंट की गई बाल भवन, जबलपुर के बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग शक्तिरूपा
जबलपुर में आयोजित इन्द्रधनुष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग “शक्तिरूपा” भेंट की गई ।
दैनिक भास्कर |
नई दुनिया |
यह पेंटिंग संभागीय बाल भवन जबलपुर के बाल कलाकारों तान्या बड़कुल, रेशम ठाकुर, शुभमराज अहिरवार एवं रिंकी राय द्वारा कला निर्देशिका श्रीमती रेणु पाण्डे के मार्गदर्शन में एक माह पूर्व तैयार की गई । नारी को “शक्तिरूपा” के रूप में प्रदर्शित किया गया है । स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन, महापौर प्रभात साहू, सांसद राकेश सिंह, विधायक अंचल सोनकर, श्रीमती प्रतिभा सिंह,
श्रीमती नंदिनी मरावी,अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, पूर्व मंत्री अजय विश्नाई, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू,मनोनीत विधायक श्रीमती लारेन बी. लोबो, जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, श्री विनोद गोंटिया, डॉ. विनोद मिश्रा, श्री आशीष दुबे, सोनू बचवानी, संभागायुक्त श्री दीपक खाण्डेकर , पुलिस महानिरीक्षक डी. श्रीनिवास राव,आई जी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री शिवनारायण रूपला,पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा भी मौजूद थे ।
श्रीमती नंदिनी मरावी,अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, पूर्व मंत्री अजय विश्नाई, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू,मनोनीत विधायक श्रीमती लारेन बी. लोबो, जबलपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, श्री विनोद गोंटिया, डॉ. विनोद मिश्रा, श्री आशीष दुबे, सोनू बचवानी, संभागायुक्त श्री दीपक खाण्डेकर , पुलिस महानिरीक्षक डी. श्रीनिवास राव,आई जी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री शिवनारायण रूपला,पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा भी मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit