बुधवार, 18 मार्च 2015

"Balbhavan Jabalpur के खाते में एक और बालश्री एवार्ड जोड़ा शुभम ने "



 आयुक्त श्रीयुत खाण्डेकर जी के साथ शुभम

#शुभमराज_अहिरवार अभावों से जूझता किशोर 11 वीं का छात्र , पिता सब्जी का ठेला लेकर फेरी लगाते हैं बढ़ते बच्चों के सपने पूरे करने एवं परिवार के भरण पोषण के लिए ये परिस्थियाँ अनुकूल कदापि नहीं मानी जा सकतीं निम्न आय वर्ग के जगदीश अहिरवार का बेटा एक डूबा हुआ कलाकार अपने सुनहरे कल के स्वागत के लिए खुद को तैयार करने के लिए तत्पर........ उसके बनाए चित्रों में मौलिकता साफ साफ झलकती है .
श्रीमती रेणु पाण्डे 
 बालश्री एवार्ड   वर्ष 2013 के लिए शुभमराज  लगातार अथक परिश्रम कर देश भर से आए बच्चों में अपना अधिकार साबित कर ही दिया । शुभम की इस उपलब्धि के पीछे श्रीमती रेणु पाण्डे , कला-अनुदेशिका  की भूमिका सर्वोपरि है । साथ ही यह कहना सही ही होगा कि अभाव किसी भी तरह से चमक को चुनौती दे ही नहीं सकते । शुभम पर विस्तृत आलेख शीघ्र .............. प्रतीक्षा कीजिये ....




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...