बाल-भवन जबलपुर एक बहुद्देशीय केंद्र







  बच्चों में प्रदर्शनकारी रूपंकर एवं ललित कलाओं के विकास  , विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण एवं खेल के लिए बच्चों की अभिरुचि के विकास के लिए संभागीय बाल-भवन एक बहुद्देशीय केंद्र के रूप में वर्ष 2007 से गढ़ा फाटक, मुख्यमार्ग केशरवानी महाविद्यालय के आगे संचालित है ।
उद्देश्य :- इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य यह  है  बच्चों में विषय का ज्ञान, नया नजरिया एवं प्रभावशाली अभिव्यक्ति सम्पुष्ट हो सके  ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। उक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बालभवन जबलपुर में बच्चो के लिए निम्नानुसार प्रशिक्षणसत्र  5+ से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए चलाए जाते हैं
1. पूर्णकालिक प्रशिक्षण
2. अल्पकालिक प्रशिक्षण

1. पूर्णकालिक प्रशिक्षण :
बालभवन जबलपुर  में नियमित रूप से बच्चों को छ: तरह के पूर्णकालिक प्रशिक्षण दिये जाते हैं, जो प्रत्येक दिन दो-दो घंटे के तीन सत्रों में चलता है। बच्चे अपनी इच्छानुसार किसी भी विधा में किसी भी समय आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित क्षेत्र के योग्य एवं अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाता है । प्रशिक्षण निम्न अनुसार है .
(A) शास्त्रीय नृत्य
         5+ से 16 आयुवर्ग के सभी बच्चों को अलग-अलग समूह में शास्त्रीय नृत्य ( कथक ) का आरंभिक प्रशिक्षण दिया जाता है। यह अनुभाग बच्चों में विशेष लोकप्रिय है। प्रशिक्षण के साथ-साथ बच्चे तनाव मुक्त होकर नृत्य का भरपूर आनन्द उठाते हैं ।
खुशी पाल (वर्ष         ), वर्ष              के लिए  राष्ट्रीय बालश्री एवार्ड प्राप्त हो चुका है ।
(B) शास्त्रीय संगीत
संगीत प्रशिक्षण के लिए बालभवन  में सरगम कक्ष है । नाम के अनुरूप यहाँ बच्चे सरगम की धुन, अलाप, लय और ताल का प्रशिक्षण पाते हैं। समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में अपने गायन की प्रस्तुति भी करते हैं। बालभवन  द्वारा बच्चों को संगीत की डिग्री दिलाने का भी प्रयास किया जाता है । वर्तमान में बालभवन द्वारा एक “प्रमाण-पत्र कोर्स ” का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है .
सरगम कक्ष के मास्टर संतलाल पाठक वर्ष              के लिए  राष्ट्रीय बालश्री एवार्ड प्राप्त हो चुका है ।
(C) चित्रकला
बालभवन के जिस कक्ष में बच्चे चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाता है  उसे 'रंगालय के रूप में जाना जाता है  । नाम के अनुरूप यहाँ बच्चों का सतरंगा संसार है। यहाँ विशेष रूप से बच्चे क्रेओन, वाटर कलर, आयल और पेंसिल द्वारा चित्र बनाकर अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त करते हैं। यह बड़े-छोटे सभी बच्चों को बेहद भाता है। 05+   से 16 वर्ष तक के सभी बच्चे चित्र बनाने और रंग संयोजन को सीखने के लिए बड़े उत्साहित रहते हैं। अपनी कल्पना से बच्चे पोट्रेट, स्केच व प्राकृतिक दृश्य बनाने और विषय के आधार पर चित्रकला की तकनीक सीखने का आनन्द उठाते हैं ।
 इस कक्ष के दो  बच्चों को राष्ट्रीय बालश्री एवार्ड प्राप्त हो चुके हैं मास्टर रोहित गुप्ता (वर्ष         ),  , एवं मास्टर शुभम राज अहिरवार  (वर्ष         ),
(E) सृजनात्मक लेखन
बच्चों को स्वस्थ एवं आनन्दायी वातावरण में सृजनात्मक लेखन प्रशिक्षण के तहत स्व-अभिव्यक्ति का अवसर तो मिलता ही है साथ ही उनके अन्दर छिपी हुर्इ रचनात्मक प्रतिभा को पहचान कर उसे आहिस्ते-आहिस्ते तराशा जाता है। लेखन क्लास में बच्चे अपनी मौलिक रचना कविता, कहानी, चुटकुले , नाटक आदि लिखते हैं। अपनी लिखी रचनाओं की बच्चे आपस में समीक्षा करते हैं और एक दूसरे के रचनाओं को बेहतर बनाने का सुझाव भी देते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को खेल-खेल में वर्तनी सुधार, लिखने और बोलने की शैली और सृजनात्मक लेखन के आयामों पर चर्चा और कार्य-कलाप होता है। समय-समय पर बच्चों द्वारा बाल कवि सम्मेलन की प्रस्तुति होती है। बच्चे विभिन्न कार्यक्रमों में मंच संचालन भी करते हैं। यह प्रशिक्षण संचालक द्वारा स्वयम ही दिया जा रहा है .
(F) कम्प्यूटर प्रशिक्षण
बच्चों के कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु एक कम्प्यूटर कक्ष है। आज के संदर्भ में कोर्इ भी शिक्षा कम्प्यूटर के बिना अधूरी है। किलकारी में अधिकतम बच्चे साधनहीन परिवेश से आते हैं अत: बच्चों की सुविधा के अनुसार उन्हें कम्प्यूटर साक्षरता और अभ्यास का अवसर मिलता है। बच्चों को कम्प्यूटर के आरंभिक ज्ञान से परिचित करवाकर उन्हें कम्प्यूटर की उपयोगिता को समझने का अवसर प्रदान किया जाता है।

2. अल्पकालिक प्रशिक्षण :

उक्त प्रशिक्षणों के अतिरिक्त बालभवन  में बच्चों के लिए सप्ताह के चुने हुए दिनों में निर्धारित समय में निम्न तरह के अल्पकालिक प्रशिक्षण भी दिये जाते हैं:

(A) मूर्त्तिकला

इस दीर्घा में बच्चे मिट्टी का काम भी करते हैं। मिट्टी के लौंदे को अपनी कल्पना से नए-नए रूप देना छोटे बच्चों को बेहद भाता है। इस गतिविधि में बच्चे को आनन्द तो मिलता ही है साथ ही इसके माध्यम से मस्तिष्क, हृदय और हाथों का समन्वय होता है जो बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहयोग करता है। बच्चे मिट्टी के जानवर, मानव आकृतियाँ, मुख, हाथ-पाँव, दृश्य आदि बनाते हैं ।

(B) हस्तशिल्प

हस्तकला दीर्घा में बच्चे हस्तशिल्प का प्रशिक्षण पाते हैं। बच्चों को हस्तशिल्प काफी पसंद है। इसमें बच्चे काम में ना आने वाली चीजों जैसे- पुराने अखबार और पत्रिकाएँ, गत्ते के खाली डब्बे, पुराने कागज, प्रयोग किए हुए डिब्बे, बल्ब, बटन, थर्मोकोल, तार, पत्तियाँ या पेड़ों के तनों से निकली हुर्इ छाल आदि से कल्पना और उनकी क्षमता के अनुरूप नयी आकृतियाँ बनाना सीखते हैं। पूरी खुली छूट के साथ इन बेकार पड़ी वस्तुओं से बच्चों द्वारा बनार्इ गर्इ ये कृत्तियाँ अनोखी होती है । बच्चे पेपरमेसी, क्राफ्ट, टेराकोटा और प्लास्टर आफ पेरिस के साँचे, वाल हैंगिग, गुलदान, पेन स्टैण्ड आदि कर्इ चीजें बनाना सीखते हैं।

(C) लोक नृत्य

मध्यप्रदेश विशेषकर महाकौशल अंचल की संस्कृति एवं इतिहास पर आधारित इस प्रशिक्षण में बच्चों को नियमित रूप से लोक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाता है । इसमें बच्चों को निम्नानुसार नृत्य शिविरो एवम कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित करने का प्रावधान है :-
1.  बुंदेली :-  राई, बधाई, डिमराई, दिवारी, नौरता, जवारा फाग, सैरा,
2.  आदिवासी :-  कर्मा, ददरिया , बैगा,पूजा-परब, भोजली परब,  सावन, सैला, रीना,
3.  अन्य आंचलिक लोकनृत्य :- मध्य-प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान, महाराष्ट्र,भांगडा, 

(D) तबला

बालभवन में बच्चों को तबला का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। तबला सीखते हुए बच्चे गायन में भी संगत देते हैं। फिलहाल बच्चे तबला को आरंभिक तौर पर बजाना सीख रहे हैं।

(E) गिटार वादन

बच्चों के रुचि को ध्यान में रखते हुए बालभवन ’’ द्वारा गिटार बजाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा। गिटार वादन में हवार्इयन और स्पैनिश गिटार बजाने का आरंभिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है।

(F) विज्ञान

बच्चों में वैज्ञानिक नवीकरण, विज्ञान के प्रयोग, विज्ञान के नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिये विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है । बालभवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिये कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें वैज्ञानिक प्रयोगों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट, माडल निर्माण, एयरो माडलिंग, पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न क्रियाकलाप, इलेक्ट्रानिक, खगोल विज्ञान आदि पर कार्य एवम विमर्श भी बालभवन के कार्यकलापों में शामिल किए गए हैं  
अन्य लघु पाठ्यक्रम
फोटोग्राफी, बैडमिन्टन, शतरंज, व्हालीबाल, फुटबाल, क्रिकेट विशेष रूप से बालिका क्रिकेट, कैरम, भारतीय एवं अन्य मार्शल आर्ट जैसे :- कराटे, तायक्वांडो आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है ।  इसके साथ ही पाककला, योगाभ्यास, का प्रशिक्षण एवं  समसामयिक तीज-त्योहारों पर केन्द्रित कार्यक्रमों, टाक-शो, व्यक्तित्व-विकास, रंगोली, मेंहदी, एवं कैंडिल-मेकिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग  आदि कार्यक्रमों एवं प्रतिष्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है ।
            प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदाय करना एवं कराना  
              बालभवन जबलपुर द्वारा प्रतिभावान बच्चों को समय समय पर उनकी कलाभिव्यक्ति को जनसामान्य के बीच लाने की निरंतर कोशिशों के क्रम में आंतरिक एवं अन्य  शासकीय, अशासकीय सामाजिक मंचों पर प्रस्तुति देने का अवसर भी प्रदत्त किया जाता है ।
              साथ ही राष्ट्रीय बाल-भवन एवं  अन्य बालभवनों द्वारा आयोजित सेमिनार,कार्यशालाओं, में बाल-भवन के बच्चों को अवसर दिया जाता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे