चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

म.प्र. प्रदूषण बोर्ड जबलपुर, हिन्दुस्तान इको सॉफ्ट  जबलपुर एवं संभागीय बाल भवन जबलपुर द्वारा पर्यावरण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह शुभारम्भ दीप प्रज्जवल एवं शिप्रा सुल्लेरे के संगीत निर्देशन में बालभवन के  बच्चों द्वारा पर्यावरण गीत  से हुआ ।
कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि श्री एच. के. शर्मा संयुक्त संचालक,एकीकृत बाल विकास सेवाएं , जबलपुर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्री व्ही के अहिरवार ,वरिष्ठ अधीक्षण अभियन्ता, म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( भोपाल ) रहे ।  संभागीय उपंसचालक श्रीमती मनीषा लुम्बा (महिला  सशक्त्किरण) एवं क्षेत्रीय समन्वयक ,महिला संसाधन केन्द्र ,जबलपुर श्रीमती शालिनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति थीं ।
                                     मुख्य अतिथि श्री एच. के. शर्मा सयुक्त संचालक ने कहा कि बाल भवन द्वारा सामाजिक एवं ज्वलंत मुद्दों पर जो कार्य किया जा रहा है इसकी जितनी तारीफ की जावे कम है उससे अधिक तारीफ प्रशंसा उनकी करना होगी जो स्पर्धा में शामिल होते हैं . अपनी अभिव्यक्ति में राष्ट्रीय बालश्री  पुरस्कार हेतु चयनित शुभमराज अहिरवार  एवं महिला पंचायत भोपाल में गहरी छाप छोड़ने वाली बाल-गायिका इशिता का उदाहरण देते हुए श्री शर्मा ने बच्चों से लक्ष्य को सपनों में देखने फिर लक्ष्य की पूर्ती के लिए सतत जुटाने की सलाह दी .
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री व्ही एस अहिरवार वरिष्ठ अधीक्षण अभियन्ता द्वारा बच्चों द्वारा रचित चित्रों की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई एवं बच्चों को यह प्रण लेने को कहा कि वे पर्यावरण सरंक्षण कर मानव जीवन को बचाने का संदेश दिया।  वे बच्चे जिन्होन पर्यावरण को बचाने पर केन्द्रित रचनात्कता प्रदर्षित की है उन बच्चों को विशेष रुप से बधाई दी साथ ही श्री अहिरवार ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए तथा यह भी  कहा कि  बाल भवन द्वारा निराश्रित एवं निषक्त बच्चों कों प्रोत्साहित कर सामाजिक सरोकारों  को जोड़ने का बीड़ा उठाया है जो निःसदेह सराहनीय है ।       
                                  हिन्दुस्तान ईको सॉफ्ट  की ओर से श्री राजेश दुबे ने एवं संभागीय बालभवन की ओर से श्री पियूष खरे ,श्रीमति रेणु पांडे एवं श्रीमति मीना सोनी का कार्यक्रम में शिप्रा सुल्लेरे,सोमनाथ सोनी ,देवेन्द्र यादव एवं इन्द्र पाण्डे का सहयोग रहा ।
पुरस्कृत होकर प्रसन्न हुए ये बच्चे
जूनियर वर्ग - प्रथम  स्थान-आदित्य  सिंह ठाकुर,द्वितीय स्थान-हर्षिता  गुप्ता एवं तृतीय  स्थान-अनुराग  सीनियर वर्ग - प्रथम  स्थान-यशी पचैरी ,द्वितीय स्थान-आस्था  गुप्ता एवं तृतीय  स्थान-सुनीता केवट विशेष श्रेणी {मानसिक विकलांग/नि:शक्त} - प्रथम  स्थान-मानसी साहू ,द्वितीय स्थान-गोलू एवं तृतीय  स्थान-राजेश कुशवाहा


म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रीजनल मैनेजर श्री एस एन द्विवेदी एवं वैज्ञानिक श्री खरे बालभवन संचालक गिरीश बिल्लोरे , के अनुसार 5 जून तक आयोजित कार्यक्रमों में संभागीय बाल-भवन एवं  म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सतत भागीदारी रहेगी तथा आगामी वर्षों में पर्यावरण की जनजागरूकता हेतु बाल-प्रतिभाओं का सहयोग सुनिश्चित किया जावेगा .    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे