वीरांगना रानी दुर्गावती स्मृति दिवस पर बालभवन का स्मृति आयोजन
बालभवन जबलपुर द्वारा वीरांगना रानी
दुर्गावती स्मृति दिवस पर निदान सोशल एवं मेडिकल वेलफ़ेयर सोसायटी जबलपुर एवं
आसुरिड जबलपुर के सौजन्य से स्मृति आयोजन 24 जून 2015 को अपरान्ह 3:00 बजे से
संभागीय बालभवन जबलपुर साहित्यकार गीतकार
श्रीयुत मोहन “शशि” के मुख्य आतिथ्य में श्री संतोष गोडबोले अध्यक्ष,
ग्राहक-पंचायत की अध्यक्षता में बालभवन
जबलपुर में आयोजित है ।
इस अवसर पर सुश्री शिप्रा सुल्लेरे के
संगीत निर्देशन में भावांजलि लोकसंगीत एवं
श्री इन्द्र पाण्डे के निर्देशन में लोक
नृत्यों से वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit