“अर्धनारीश्वर ही महिला सशक्तिकरण का आध्यात्मिक प्रमाण है : दक्षिणा वैद्यनाथन ”
स्पिक-मैके, जबलपुर चैप्टर के सौजन्य से बाल भवन जबलपुर में अंतराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना
सुश्री दक्षिणा वैद्यनाथन उपस्थित हुईं । जिन्हौने भारतीय सांस्कृतिक आध्यात्मिक शिव के
अर्धनारीश्वर स्वरूप का विश्लेषण सरलता से करते हुए नृत्यांगना सुश्री दक्षिणा वैद्यनाथन ने कहा कि-
“सम्पूर्ण ब्रह्मांड में अर्धनारीश्वर की व्याख्या कराते हुए महिला सशक्तिकरण की
अवधारणा को स्पष्ट किया ” । विशिष्ठ अतिथि श्री इरफान “झांस्वी” की उपस्थिती
आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथिकलाकार दक्षिणा ने नटराज एवं गणेश पूजन किया । अतिथि सम्मान के
उपरांत मंचीय प्रस्तुति में सुश्री दक्षिणा ने अर्धनारीश्वर स्वरूप पर केन्द्रित
नृत्य प्रस्तुत किया । तदुपरान्त बालभवन के बच्चों के साथ भरतनाट्यम की बारीकियों
की जानकारी दी तथा कृष्ण की बाललीला पर
आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया । अतिथि कलाकार सुश्री दक्षिणा का स्वागत संचालक
गिरीश बिल्लोरे द्वारा किया गया तथा संचालन श्री पीयूष खरे ने किया । इस अवसर पर
सुश्री शिप्रा सुल्लेरे, लोक नृत्य-गुरु, इन्द्र पांडे, सुश्री अंकिता गिनारा , सोमनाथ सोनी, श्री देवेन्द्र यादव, एवं श्री टेकराम डेहरिया का सहयोग उल्लेखनीय रहा है ।
नृत्यांगना सुश्री दक्षिणा वैद्यनाथन ने इंजीनियरिंग की दादी श्रीमती सरोज वैद्यनाथन, एवं माँ श्रीमती रामा वैद्यनाथन की परंपरा
को आगे ले जा रहीं हैं । आपने यू ए ई ,
ओमान,
क़तर, कुवैत, मलेशिया, सिंगापूर, आस्ट्रेलिया,
यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका , में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit