“राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान चयन शिविर में बाल भवन जबलपुर का 25 सदस्यीय दल

            जबलपुर / राष्ट्रीय बाल भवन  नयी दिल्ली (मानव संससाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में संभागीय बाल भवन जबलपुर में संभागीय स्तर पर आयोजित अभिनय नृत्य, गायन, वादन एवं चित्रकला मूर्तिकला, हस्तकला के साथ ही वैज्ञानिक नवीनीकरण  सृजनात्मक लेखन  आदि की प्रतियोगिता में बाल कलाकारों का 25 सदस्यीय दल दिनांक 30.10.2015 को भोपाल जवाहर बाल भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बाल श्री सम्मान प्रतियोगिता में सम्मलित होने  रवाना हो रहा है । दल में  बाल कलाकार कु. आस्था गुप्ता, यशी पचौरीअभय सोंधिया, सुनीता केवट, मनु कौशल, इशिता विश्वकर्मा, लक्षिता शुक्ला, श्रेया खंडेलवाल, नीति शर्मा, सचिन जायसवाल, श्रेया ठाकुर ,सृष्ठी गुप्ता अपूर्वा गुप्ता, पूर्वा शर्माब्योम गर्ग , अक्षया  जैन, आकाश कोहली, प्रवीण उददे, माया पटेल, सोम्य नागवंशी शामिल हैं .        

संभागीय बाल भवन  के संभागीय उपसंचालक श्रीमति मनीषा लुम्बा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल-भवन से प्राप्त नवीन निर्देशानुसार इस वर्ष जबलपुर संभाग के सभी जिलों से बाल-प्रतिभाएं राष्ट्रीय बाल-श्री सम्मान हेतु भोपाल में आयोजित द्विदिवसीय चयन शिविर में शामिल हो रहे हैं .

 गिरीश बिल्लोरे के अनुसार शिविर में शामिल होने वाले बच्चों में सामान्य श्रेणी के अलावा नि:शक्त एवं अनाथ बच्चों को भी चयनित किया गया है . अनुदेशिका शिप्रा सुल्लेरे, , श्रीमति रेनु पांडे एवं खेल अनुदेशक श्री देवेंद्र  यादव के संयुक्त संयोजन व नेतृत्व में रवाना होंगे  ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे