शिवमंगल सिंह सुमन की कविताएँ गूंजी बाल भवन में
संभागीय बालभवन जबलपुर में स्वर्गीय श्री
शिवमंगल सिंह सुमन जन्म शताब्दी के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में
दिनांक 7 नवंबर 2015 को स्वर्गीय श्री शिवमंगल
सिंह “सुमन” की कविताओं का पठन किया । जिसमें बाल भवन सहित 08 विद्यालयों के
छात्र-छात्राओं न भाग लिया । जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी शुभांगी यादव,
द्वितीय कु॰ दीपाली ठाकुर,
एवं मास्टर शरणजीत कौर,
तथा तृतीय स्थान पर मास्टर गगन दीप सिंह,
एवं मास्टर एजाज रहे । इस अवसर पर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहन “शशि”
ने कहा कि – “हिन्दी-साहित्यिक गतिविधियों” के सतत आयोजनों से बच्चो में साहित्य के प्रति
सकारात्मक रुझान को प्रश्रय मिलता है ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती
पूजन एवम अतिथि-सत्कार के साथ हुआ । श्रीमती साधना उपाध्याय ने त्रिवेणी-परिषद की ओर से कार्यक्रम की उपादेयता
एवं महत्व पर प्रकाश डाला । साहित्यकार एवं संचालक बाल भवन गिरीश बिल्लोरे ने
बच्चों के सम्पूर्ण विकास में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए
सकारात्मक वातावरण निर्माण के प्रयासों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । बाल-भवन
की बालिका कुमारी श्रेया खंडेलवाल,
कुमारी पलक गुप्ता संचालन में आयोजित
कार्यक्रम में डा॰ श्रीमती मुकुल तिवारी,
श्रीमती रत्ना ओझा,
डा॰ सुश्री आशा रिछारिया,
श्रीमती पूनम शर्मा,
डा॰ आभा दुबे,
सुश्री मनीषा गौतम,
श्री दीपक तिवारी सुश्री शिप्रा सुल्लेरे,
श्रीमती रेणु पांडे श्री देवेन्द्र यादव,
श्रीमति मीना सोनी श्री अमित जाट,
श्री टेकराम डेहरिया की उपस्थिती एवं भूमिका उल्लेखनीय रही ।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्री शिवमंगल
सिंह सुमन जी के गीतों का गायन भी श्री शरद नामदेव के संगीत निर्देशन में बच्चों
द्वारा किया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit