बाल भवन जबलपुर की कुमारी मनु कौशल ने किया श्रीमती स्मृति इरानी के साथ दीप प्रज्जवल
![]() |
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी
के
की कुमारी मनु कौशल साथ दीप प्रज्जवल में सम्मिलित बाल भवन जबलपुर |
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी
ने आज नई दिल्ली के बाल भवन में राष्ट्रीय बाल असेंबली का उदघाटन करते हुए कहा कि
बच्चे हमारी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षक है । श्रीमती ईरानी ने घोषणा कि अगले
वर्ष 26 जनवरी को
भारतीय सैनिकों के लिए सीमा दर्शन नामक एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
श्रीमती ईरानी ने बाल भवन के अधिकारियों से पुरस्कार प्राप्त कलाकारों के लिए सीमा
दर्शन की व्यवस्था करने की अपील की, जहां वे सैनिकों और
रक्षाबलों के प्रदर्शन को देख सकेंगे ।

‘मेरा गांव, मेरी शान’ शीर्षक का परिचय देते हुए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों से
अपने गांव, कस्बे अथवा शहर के नाम के साथ अपना परिचय और अपने
जन्म स्थान के प्रति गर्व का भाव रखने का भी आह्वान किया।
“मेरा
गांव मेरा गौरव” विषय पर दिनांक 14 नवंबर
से 20 नवंबर 2015 तक सप्ताह भर का बाल असेम्बली पर एकता शिविर कार्यक्रम का शुभारंम्भ आज से राष्ट्रीय बाल
भवन नई-दिल्ली । इस कार्यक्रम संभागीय बाल भवन
जबलपुर का दल लगातार ग्रामीण विकास पर अपनी वैचारिक उपस्थिति के साथ ग्रामीण विकास
के अनछुए पहलुओं के साथ गांव तथा संस्कृति को सृजनात्मक रूप से दर्शाने के
लिए तत्पर है . दल में नयन सोनी, आयुष रजक, समृध्दि असाटी, मनु कौशल, अमन बेन, राघव, शैफाली सुहाने , मिनी दयाल, आस्था अग्रहरी, हर्ष सौंधिया
शामिल हैं.
उन्होंने बच्चों के द्वारा की गयी गायन, नृत्य और अन्य
प्रस्तुतियों की भी सराहना की । इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा और साक्षरता, सचिव डॉ.एस.सी. खुनटिया, संयुक्त सचिव श्री जे.आलम,
राष्ट्रीय बाल भवन की निदेशक डॉ. उषा कुमारी एम.सी. और देश के
विभिन्न बाल भवनों से आए बच्चों के अलावा , शिक्षक और
माता-पिता उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit