हर बिटिया को देना होगा, जीवन का हर ज्ञान !


“सबला-गीत”
दृढ़ निश्चय करके हमने,  किया आज ऐलान
हर बिटिया को देना होगा, जीवन का हर ज्ञान !
जिस घर आँगन विदुषी बिटिया वो घर ही धनवान
जिस घर की बेटी हो सबला वो घर ही बलवान !!
::::::::::::::::::::
माँ सोई तो अभिमन्यु ने विजय द्वार न पाया
जागी मात जसोदा ने, तिरलोक का दर्शन पाया !
अर्थ यही है बेटी को भी होने दो हर ज्ञान –
तब सच में पाएगा भारत विश्व गुरु का मान ..!!  
 ::::::::::::::::::::

“निर्णय-क्षमता” के विकास का, देना है अधिकार
स्वस्थ्य रहे सबल हो बेटी, पक्का हो आधार !
कल की माएं होंगी सक्षम, फिर करना अभिमान –
नए दौर में नए क्षितिज का करना है निर्माण !!
::::::::::::::::::::

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे