अंतरजाल पर मकबूल हुआ गीत – “लाडो पलकें झुकाना नहीं ..!” ........
माननीय मंत्री महिला बाल विकास श्रीमती मायासिंह एवं जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह ने 8 जनवरी 2016 को जबलपुर में आयोजित प्रथम सबला-सम्मेलन के अवसर पर रिलीज़ हुआ “लाडो पलकें झुकाना नहीं ..!” गीत यूट्यूब 04 चैनल्स पर अपलोड हो चुका है . संचालनालय महिला सशक्तिकरण भोपाल की परिकल्पना को आकार देने के लिए प्रयास किये विभाग के दो सहायक-संचालकों क्रमश: गीतकार गिरीश बिल्लोरे, एवं गायक श्री सत्शुभ्र मिश्र ने . यूं तो यह गीत- महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के प्रमोशन को लेकर तैयार हुआ पर गीत को सुनकर ऐसा प्रतीत होता है कि गीत विशुद्ध रूप से सामाजिक-मुद्दों को उकेरता है. जारी होने के दूसरे दिन तक वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड हुआ है. जबलपुर के सांसद श्री राकेश सिंह कलेक्टर एस एन रूपला ने इसे अनूठा प्रयोग बताया तो विभाग की अपर-संचालक श्रीमती राजपाल कौर दीक्षित ने कहा-“गीत मुझे भावुक कर दिया है ”. आयुक्त महिला सशक्तिकरण श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने गीत के निर्माण में लगी टीम की सराहना की है .
जबलपुर के एक अखबार
ने गीत के बोल को समारोह की रिपोर्ट की हैडलाइन बना दिया. महिला सशक्तिकरण
संचालनालय की परिकल्पना को प्रस्तुत किया है
संभागीय बाल-भवन जबलपुर ने . एलबम के शब्दकार हैं गिरीश बिल्लोरे “मुकुल” गायक- सत्शुभ्र मिश्र ,
एवं पूर्वी फडनीस एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी
श्री के जी त्रिवेदी के निर्देशन में बालभवन भोपाल के कलाकारों ने गीत के वीडियो में
अभिनय किया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit