राष्ट्रीय बाल-श्री सम्मान के लिए चयनित मास्टर शुभमराज अहिरवार दिल्ली रवाना
बालभवन जबलपुर से वर्ष 2013 के लिए राष्ट्रीय बाल-श्री सम्मान के लिए
चयनित मास्टर शुभमराज अहिरवार आज दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां को आज बालभवन से अलंकरण प्राप्ति के लिए बिदा किया ।
20 अगस्त 1997 को जन्मे शुभम के पिता श्री जगदीश राज अहिरवार पेशे से सब्जी व्यापारी हैं . 2007 में बाल भवन में बेटे को उसकी रूचि देखते हुए संभागीय बाल भवन में प्रवेश दिलाया । रोज़ कमाने वाले जगदीश बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद संवेदित हैं .
20 अगस्त 1997 को जन्मे शुभम के पिता श्री जगदीश राज अहिरवार पेशे से सब्जी व्यापारी हैं . 2007 में बाल भवन में बेटे को उसकी रूचि देखते हुए संभागीय बाल भवन में प्रवेश दिलाया । रोज़ कमाने वाले जगदीश बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद संवेदित हैं .

शुभमराज अहिरवार पंडित लज्जा शंकर झा उत्कृष्टता विद्यालय
में 12 वीं कक्षा (गणित-विज्ञान) में अध्ययनरत हैं ।
इस उपलब्धि पर संभागीय उप संचालक श्रीमती
मनीषा लुम्बा, संचालक बाल भवन गिरीश बिल्लोरे , शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती
रेणु पांडे, इंद्र पांडे , देवेन्द्र यादव सोमनाथ सोनी, शुभम जैन, मुस्कान सोनी, साक्षी गुप्ता, सुनीता केवट, श्री
टेकराम आदि ने शुभकामनाएँ ज्ञपित की हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit