// सूचना // संभागीय बालभवन में ग्रीष्मकालीन सृजनोत्सव 2016 हेतु पंजीयन प्रारम्भ

           संभागीय बालभवन में ग्रीष्मकालीन  सृजनोत्सव 2016 में इस वर्ष बालभवन द्वारा संगीत-गायन एवं वादन ढोलक, तबला, गिटार, ड्रम, बांसुरी, हार्मोनियन, ,कला- चित्रकला, क्लेमाडलिंग, हस्तकला,  एनीमेशन-ग्राफिक्स,  कराते, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फुटबाल, बालीवाल, खोखो, योगा, शास्त्रीय-नृत्य- कथक, भरत-नाट्यम, लोकनृत्य- बुन्देली, एवं आदिवासी , राजस्थानी,  अभिनय, क्रिएटिव राइटिंग, पाककला, व्यावहारिक-विज्ञान , के सत्रों के लिए पंजीयन दिनांक 28 मार्च 16 प्रारम्भ  हैं ।
                आयुसीमा :- 5 वर्ष  से 16 वर्ष बालक, तथा  5 वर्ष  से 18 वर्ष तक बालिकाएँ प्रवेश ले सकतीं हैं । प्रवेश शुल्क – मात्र 60 रुपये (साठ रुपए मात्र ) लिया जावेगा । किन्तु प्रशिक्षण हेतु प्रथक से कोई फीस नही ली जावेगी ।    
              15 अप्रैल से 30 जून 2016 तक सत्र संचालित होंगे । जो पाठ्यक्रमानुसार  साप्ताहिक , पाक्षिक,  मासिक, द्विमासिक सत्रों में विभाजित होंगे ।
            अभिभावको से अनुरोध है  कि वे  अपने बच्चे / बच्चों  के  दो फोटो ग्राफ, आधारकार्ड , आदि सहित संचालक, संभागीय बाल गढ़ाफाटक, मेन रोड (केशरवानी कालेज के आगे) संपर्क करें ।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे