बालभवन जबलपुर में विश्व योग एवम संगीत दिवस सम्पन्न


सम्भागीय बालभवन परिसर में दिनांक 21 जून को प्रात: 08 :00 बजे से  विश्व योग एवम संगीत दिवस का आयोजन सुश्री सुशीला पटेल योगाचार्य के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ . कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन एवम प्रभाती से किया गया . जिसमें सुश्री शिप्रा सुल्लेरे के संगीत निर्देशन एवम श्री सोमनाथ सोनी के संगीत संयोजन राग भैरव का गायन एवम उस पर आधारित गीत का गायन उन्नति तिवारी, परीक्षा श्रेया ठाकुर, राजवर्धन पटेल, विमल पटेल, ने किया . तदुपरांत  “ॐ” के उदघोष का वैज्ञानिक एवम संगीत में महत्व की जानकारी दी गई तथा ॐ के उदघोष के अभ्यास कराकर नियमित रूप से प्रति दिन सोने के पूर्व   एवम जागने के उपरांत 10 -10 बार ॐ के उदघोष की सलाह दी गई .
    तदुपरांत  योगाचार्य श्रीमति स्मिता उपाध्याय ने   दस चरणों में योग-क्रियाएं कराईं गईं .    
इस अवसर 24 बालक एवम 20  बालिकाओं के लिये  पूर्वक कराते प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के लिये दुर्गा-ब्रिगेड की रिंकी राय एवम वीरनायण ब्रिगेड के लीडर मास्टर गजेंद्र डेहरिया को प्रमाण पत्र सौंपे गये .                                                .
             मुख्यअतिथि योगाचार्य सुश्री सुशीला पटेल एवम श्रीमति स्मिता उपाध्याय एवम उपस्थियों  का स्वागत सम्मान, एवम श्रीमति रेणु पाण्डे ,  श्रीमति विजयलक्ष्मी अय्यर , श्रीमति मीना  सोनी तथा श्री अमित जाट ने किया . इस अवसर पर कराते प्रशिक्षण  कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्री देवेंद्र यादव खेल प्रभारी ने किया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल