*बालश्री 2016 आंतरिक चयन प्रक्रिया हेतु सूचना*

राष्ट्रीय बालश्री सम्मान 2016 हेतु जबलपुर जिले के लिये निम्नानुसार विधाओं में उनके समक्ष दर्शित तिथियों में आंतरिक चयन प्रक्रिया सम्पन्न होगीं अ :- सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला 01 तबला, हारमोनियम, बांसुरी सितार, संतूर, वीणा , सारंगी, मृदंग, पखावज़, वायलिन 23 एवम 24 जुलाई 2016 02 कण्ठ संगीत :- शास्त्रीय, सुगम-संगीत, कर्नाटक संगीत, रवींद्र-संगीत, 28 से 29 जुलाई 2016 03 नृत्य शास्त्रीय- नृत्य- कथक, भरत नाट्यम, लोक-नृत्य, सेमी-क्लासिक्ल 11 एवम 12 अगस्त 2016 04 थियेटर एवम कठपुतली 28 से 29 जुलाई 2016 ब :- सृजनात्मक-कलाएं 01 दृश्य-कलाएं डिज़ायनिंग, कम्प्यूटर-ग्राफिक्स, एवम डिज़िटल-आर्ट 30 एवम 31 जुलाई 2016 02 चित्रकला 30 एवम 31 जुलाई 2016 03 मूर्तिकला 30 एवम 31 जुलाई 2016 04 शिल्प-कला एवम हस्तकला 30 एवम 31 जुलाई 2016 स :- सृजनात्मक-लेखन 01 कविता 23 जुलाई 2016 02 कहानी 24 जुलाई 2016 03 गद्य 23 जुलाई 2016 04 संवाद एवम नाट्क 24 जुलाई 2016 द :- सृजनात्मक वैज्ञानिक नवप्रवर्तन 01 वैज्ञानिक माडल निर्माण 20 अगस्त 2016 02 वैज्ञानिक -परियोजना (प्रोजेक्ट-वर्क) 21 अगस्त 2016 03 विज्ञान की समस्याओं का समाधान 20 अगस्त 2016 04 वैज्ञानिक नव-प्रवर्तन (विज्ञान की खोज एक्सपेरीमेंट) 21 अगस्त 2016 *प्रत्येक विधा में भागीदारी हेतु अन्हर्ताएं* 1. आयुवर्ग :- 10-12 वर्ष, 12+ से 14 वर्ष, 14+ से 16 वर्ष 2. समय सीमा :- स्कूल से नामांकन /व्यक्तिगत नामांकन 20 जुलाई 16 शाम 6:00 बजे तक ही ग्राह्य होंगे 3. पंजीयन :- प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पूर्व बालभवन जबलपुर का पंजीकरण अनिवार्य होगा . 4. अंतिम तिथि के बाद नामांकन अमान्य होंगें 5. विषेश श्रेणी :- विशेष श्रेणी के तहत दिव्यांग (शारिरिक, दृष्टि-हीन, मानसिक-दिव्यांग, आदि) , अनाथ, बच्चे पात्र होंगे 6. जिले से 16 सामान्य एवम 04 विशेष श्रेणी कुल 20 बच्चे राज्य स्तरीय चयन शिविर हेतु नामांकित किये जावेंगे . // बालश्री सम्मान // यह सम्मान प्रतिवर्ष उपरोक्त समस्त विधाओं के लिये पूर्वोक्त आयु-वर्ग के बच्चों को दिया जाता है .जिला स्तर से 20 बच्चे राज्य स्तरीय हेतु भेजे जाते हैं. जहां चयनित बच्चों को राष्ट्रीय बालभवन में आयोजित राष्ट्रीय चयन शिविर में भेजा जाता है . राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम रूप से समस्त आयु वर्ग के 80 चयनित बच्चों को निम्नानुसार सम्मानित किया जाता है – 1. एक फलक 2. प्रशस्ति- पत्र 3. रु . 15000=00 की राशि किसान विकास पत्र के रूप में 4. अध्ययन हेतु साहित्य (पुस्तकें एवम सीडी ) *गिरीश बिल्लोरे*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे