“राष्ट्रीय बालश्री चयन हेतु प्रक्रिया 23 जुलाई 16 से प्रारम्भ”

      

                    सम्भागीय बालभवन जबलपुर द्वारा 23 जुलाई 16 से राष्ट्रीय बालश्री चयन हेतु आंतरिक चयन प्रक्रिया प्रारम्भ होकर 21 अगस्त 2016 तक चलेगी . दिनांक 23 एवम 24  जुलाई 16 को रचनात्मक लेखन एवम वादन के लिये चयन प्रक्रिया संपन्न  होगी .

                        उदघाटन सत्र श्री सुशील शुक्ला सदस्य जिला योजना समिति के आतिथ्य  एवम श्रीमति मनीषा लुम्बा सम्भागीय उपसंचालक महिला सशक्तिकरण  की अध्यक्षता में सम्भागीय बालभवन में प्रात:  10:30 बजे से आयोजित है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे