बालिकाओं एवम महिलाओं को आत्मरक्षा के हुनर को सिखाना आज़ के समय की सबसे बडी ज़रूरत : श्री दिग्विजय सिंह


         
    बालिकाओं एवम महिलाओं को आत्मरक्षा के हुनर को सिखाना आज़ के समय  की  सबसे बडी ज़रूरत है. महिला सशक्तिकरण की  दिशा में  बेटी बचाओ : बेटी  पढाओ के साथ बेटी को हुनरमंद बनाना बेहद महत्वपूर्ण है. बालभवन जबलपुर द्वारा कराते नि:शुल्क रूप  प्रशिक्षण का प्रावधान कर अच्छा कार्य किया है. मैं इस हेतु श्रीमति अंतर्गत श्रीमति जयश्री कियावत आयुक्त महिला सशक्तिकरण संचालनालय  को जबलपुर ओलौम्पिक संघ की ओर से धन्यवाद एवम बधाई देता हूँ  जिनने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को सार्थकता देते हुए बेटी को हुनरमंद बनाओ का काम भी किया है. तदाशय के विचार मध्यप्रदेश  औलौम्पिक संघ के सचिव  श्री दिग्विजय सिंह ने बालभवन में मासिक कराते प्रशिक्षण सत्र के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये .

इस अवसर पर श्री मनीष शर्मा सहायक संचालक बाल विकास सेवाएं विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौज़ूद थे. संचालक बालभवन ने बताया कि- “श्रीमति प्रज्ञाऋचा  श्रीवास्तव तत्कालीन आई जी महिला सेल की प्रेरणा से बालभवन में बालिकाओं के लिये नि:शुल्क मार्शल आर्ट प्रशिक्षण में   अब तक 215 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा  चुका है . विभागीय स्वीकृति के उपरांत एक एक माह का मार्शल आर्ट  सेल्फडिफेंस कराते कोर्स बालभवन जबलपुर में संचालित होगा जिसमें प्रतिमाह 60 बालिकाएं प्रशिक्षित होंगी जिनमें  सबला योजना एवम शौर्या दलों के सदस्य भी शामिल होंगे इस क्रम में बालभवन द्वारा शीघ्र ही ग्राम पंचायत बरगी में  ताइक्वांडो प्रशिक्षण सितम्बर 16 के प्रथम सप्ताह में आरम्भ किया जावेगा” जबलपुर के प्रशिक्षण सत्रों में मुख्य प्रशिक्षक श्री नरेंद्र गुप्ता (6 डान ब्लैक बैल्ट), श्री सपनधर गुप्ता एवम बरगी के सत्रों के प्रशिक्षक  श्री कमलेश यादव   होंगे.
इस अवसर पर  स्ट्रीट फाइट का  प्रदर्शन किया गया जिसमें  दो बालिकाओं ने  4 असामाजिक  तत्त्वों धराशाई  करना  प्रदर्शित  किया  गया.  
कार्यक्रम में  अतिथियों का स्वागत श्री देवेंद्र यादव ने किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमति रेणु पाण्डे द्वाराकिया गया . आयोजन में श्री इंद्र पाण्डे श्री अमित जाट श्रीमति मीना सोनी, श्री सोमनाथ सोनी श्री टेकराम, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव की भूमिका महत्वपूर्ण एवम उल्लेखनीय रही.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे