प्रगल्भ प्रतियोगिता में संभागीय बालभवन के बच्चों ने जीते सर्वाधिक पुरस्कार
चित्रकला विधा के पूर्व प्रतिभागियों को 12
मिनट की कहानी सुनाई गई । दो घंटे का समय दिया गया कि
प्रतिभागी अपने ब्रशों से मन के भावों को चित्र में उभारें। निर्णायक श्रीमती मीनल ज़रगर, राजेश त्रिवेदी अरुणकांत पांडे ।
प्रतिभागी अपने ब्रशों से मन के भावों को चित्र में उभारें। निर्णायक श्रीमती मीनल ज़रगर, राजेश त्रिवेदी अरुणकांत पांडे ।
लेखन विधा में युवा चित्रकार शुभमराज अहिरवार (बाल श्री पुरस्कार विजेता) , द्वारा बनाया चित्र रखा गया जिसे देखकर 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
थियेटर : इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी रंगकर्मी को किसी ऐतिहासिक चरित्र अथवा घटना, या
सामाजिक चरित्र को 5 मिनट में मंच पर सजीव करना
था।
प्रतियोगिताओं में अतिथि के रूप में जबलपुर नगर की विशिष्ठ हस्तियां उपस्थित रहीं जिनमे संगीतकार श्रीमती तापसी नागराज, श्री मुरलीधर नागराज , श्री सिद्दार्थ गोतम, विवेकचतुर्वेदी वरिष्ठ चित्रकार कामता सागर, वरिष्ठ चित्रकार सुरेश श्रीवास्तव, आशुतोष असर, मनीष तिवारी,सोहन सलिल, राघवेन्द्र द्विवेदी डा आस्था बिल्लोरे (जयपुर) की उपस्थिति विशेष उपलब्धि रही.
प्रतियोगिताओं में अतिथि के रूप में जबलपुर नगर की विशिष्ठ हस्तियां उपस्थित रहीं जिनमे संगीतकार श्रीमती तापसी नागराज, श्री मुरलीधर नागराज , श्री सिद्दार्थ गोतम, विवेकचतुर्वेदी वरिष्ठ चित्रकार कामता सागर, वरिष्ठ चित्रकार सुरेश श्रीवास्तव, आशुतोष असर, मनीष तिवारी,सोहन सलिल, राघवेन्द्र द्विवेदी डा आस्था बिल्लोरे (जयपुर) की उपस्थिति विशेष उपलब्धि रही.
कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालन- अनुभूति
द्विवेदी, प्रगति पांडे, गरिमा शुक्ला, वाणी गुप्ता ने किया और दिव्या गुप्ता
राहुल मिश्रा रवि विशाल पंकज गुप्ता राजेश अवतार आनंद
धनजय सुमित ने किया।
कार्यक्रम को ग्रंथालय और एवम बालभवन से हर सम्भव सहयोग दिया ग्रंथपाल हर्षिता डेविड,
विरेन्द्र पटेल, , तृप्ति
गोखले, शिप्रा सुल्लेरे, सोमनाथ सोनी,
इन्द्र पांडे, मनीषा तिवारी, दुर्गेश यादव, अमित
जाट, श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर,श्रीमती मीना सोनी मेडम,अरुण तिवारी, टेकराम
जी, सीता देवी और प्रवीण यादव का प्रभावी सहयोग रहा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit