बालिकाओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत संभागीय बालभवन जबलपुर में आयोजित कंठ संगीत प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. सर्वाधिक कठिन प्रतियोगिता सब जूनियर ग्रुप आयुवर्ग 06 से 14 वर्ष में रही जिसमें प्रथम स्थान अर्जित किया – बेबी इशिता तिवारी ने. द्वितीय शाम्भवी पंडया एवं बेबी समिष्ठा दास गुप्ता, तथा तृतीय स्थान पर कु. प्रज्ञा साहू रहीं जबकि विशेष स्थान कु. इशिता नामदेव एवं बेबी पायल श्रीवास को प्राप्त हुआ.
जूनियर 14 से 18 आयुवर्ग में प्रथम स्थान कु. उन्नति तिवारी , द्वितीय शिफाली सुहाने, तृतीय सना परवीन रहीं . साथ ही विशेष स्थान पर कु. वैशाली बरसैंया रहीं .
सीनियर आयुवर्ग में कु. परिक्षा राजपूत प्रथम, साक्षी गुप्ता द्वितीय तथा कुमारी प्रिया सौंधिया तृतीय स्थान पर रहीं . जबकि विशेष स्थान पर कु. रंजना निषाद एवं कु मनीषा तिवारी रहीं .
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनीष शर्मा जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अखिलेश मिश्र,पुनीत मारवाह, सहायक संचालक सुश्री माधुरी रजक, परियोजना अधिकारी श्रीमती संजना चौकसे, श्री जी एस लौवंशी, संजय अब्राहम, माधव सिंह यादव, श्रीमती रीता पटैल, श्री प्रशांत पुराबिया आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे .प्रतियोगिता के आयोजन में सुश्री शिप्रा सुल्लेरे एवं श्री सोमनाथ सोनी का विशेष योगदान रहा .
दिनांक 22 जनवरी 2016 को बालिकाओं के लिए पोषण काउंसलिंग सत्र एवं पोषण क्विज़ डा दीप्ती पारे की उपस्थिति में अपरान्ह 2 बजे से एवं बालिकाओं का बालीबाल मैच शाम चार बजे बालभवन परिसर में आयोजित है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit