बुधवार, 4 जनवरी 2017

सातवां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन हेतु विविध प्रतियोगिताऍ एवं कार्यक्रम



            भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर तथा राज्‍य निर्वाचन आयोग के समन्‍वय से 2011 से आयोजित राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का सातवां आयोजन आगामी 25 जनवरी, 2017 को भारत निर्वाचन आयोग के स्‍थापना दिवस पर होगा।
          वर्ष 2017 राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस की मुख्‍य थीम ''युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण है। इस अवसर पर जबलपुर के समस्‍त शासकीय एवं अशासकीय, एम.पी.बोर्ड, सी.बी.एस.ई., आय.सी.एस.ई. हेतु विविध प्रतियोगिताऍ आयेाजित है।

निबंध लेखन - (किसी एक विषय पर)
1.   मजबूत लोकतंत्र में युवा एवं भावी मतदाताअें की भूमिका।
2.   नैतिक मतदान में भावी मतदाताओं की भूमिका।
3.   लोकतंत्र में महिलाअें तथा युवाओं का स‍शक्तिकरण ।

स्‍लोगन लेखन (किसी भी एक विषय पर)
1.   भावी मतदाता एवं सूचना प्रौ़द्योगिक का उपयोग।
2.   सुव्‍यवस्थ्ति मतदाता शिक्षा।
3.   निर्वाचक सहभागिता का चुनावी प्रबंधक में प्रयोग।
4.   नैतिक मतदान में भावी मतदाता की भूमिका।
चित्रकला प्रतियोगिता (किसी भी एक विषय पर)
1.   ई.व्‍ही.एम. मशीन तथा बी.वी.पी.ए.टी.
2.   आदर्श मतदान केन्‍द्र।
3.   चुनाव में महिलाओं की भागीदारी।

एक विद्यार्थी एक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है, एक से अधिक विषयों पर स्‍लोगन चित्र तथा निबंध लिख सकता है। निबंध रूल्‍ड पेपर पर 1000 शब्‍दों या 4 पेज तक, स्‍लोगन ए-4 पेपर पर 4 से 6 पक्तियों में, चित्रकला एक चौथाई ड्रायंगशीट्स में लिखना है, अथवा बनाना है।
विद्यार्थी अपने चित्र, स्‍लोगन या निबंध के अंतिम/पीछे अपना नाम, विद्यालय नाम, टेलीफोन/मोबाइल नं अवश्‍य लिख दें। विद्यार्थी साइज/सीमा का ध्‍यान रखें।
प्राचार्य इन्‍हं बनवाकर दिनांक 09 जनवरी, 2017 तक पर्यटन भवन के रिसेप्‍शन पर या कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर में जमा करें।

किसी भी जानकारी हेतु आप कार्यक्रम प्रभारी श्री उपेन्‍द्र कुमार यादव, (95166-92931, 9907680003) पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...