आर्ट डायरेक्टर श्री राज सैनी संभागीय बाल भवन में
मशहूर सीरियल रामायण, सहायक आर्ट डायरेक्टर सीरियल शिर्डी साईं बाबा, बाइबल कि कहानियां, आदि
सीरियल्स के आर्ट डायरेक्टर नन्ही आँखें एवं
राजनीति वक्त हमारा है, पनाह, कन्यादान,
अंगारे आदि फिल्मों के सहायक आर्ट डायरेक्टर श्री राज सैनी संभागीय बालभवन जबलपुर
के विशेष आमंत्रण पर दिनांक 27 मार्च से 31 मार्च 2017 तक बाल भवन परिसर में
बालकलाकारों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण देंगें. यह प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क है.
प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से शाम 5:00 बजे तक 4 सत्रों में संचालित होगा जिसमें 5 से 16 वर्ष के बालक एवं 5
से 18 वर्ष की बालिकाएं भाग ले सकतीं हैं.
अनाथ एवं दिव्यांग बच्चों को एवं बालिकाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी
जावेगी.
जिन बच्चों को इस प्रशिक्षण का लाभ लेना
है वे दिनांक 25 मार्च 17 तक अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit