बालभवन जबलपुर - महत्वपूर्ण सूचनाएं
विश्वविद्यालयीन प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2017 को समाप्त
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
क्रमांक / 622
/ 2017 जबलपुर 28 अप्रैल 17
// महत्वपूर्ण सूचनाएं //
1. प्रवेश
हेतु आयु :-
बालकों
के लिए – 5 से 16 वर्ष
बालिकाओं
के लिए – 5 से 18 वर्ष
2. पंजीयन
शुल्क मात्र रूपए 60 =00 वार्षिक जिसका
भुगतान प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप रूपए 10 =00 तथा शेष रूपए 50=00 फ़ार्म जमा करने पर
देय होगा . जिसकी रसीद अंतिम भुगतान पर प्राप्त होगी
3. पंजीयन
उपरांत आई-कार्ड प्राप्ति के बाद ही प्रशिक्षण हेतु कक्षाओं में प्रवेश
मिलेगा. फ़ार्म जमा करने के बाद अधिकतम दो दिन तक
प्रवेश कार्य पर मौजूद कर्मचारी के द्वारा दी गई अस्थाई प्रवेश पर्ची के आधार पर
प्रवेश संभव है.
4. राजा
मानसिंह तोमर संगीत महाविद्यालय से नृत्य , अभिनय , ड्राईंग पेंटिंग , वादन आदि के
लिए वार्षिक प्रशिक्षण सत्रों के लिए प्रवेश हेतु 1 जुलाई 17 के पूर्व निम्नानुसार
आवेदन देना होगा
प्रति
डा. शिप्रा सुल्लेरे
प्रभारी परीक्षा विभाग
बालभवन जबलपुर
मैं..............................
........ आत्मज/ आत्मजा ....................... विधा............. में परीक्षा
देना चाहता हूँ
अभिभावक
के हस्ताक्षर छात्र के
हस्ताक्षर नाम सहित
पंजीयन क्रमांक
5. प्रशिक्षण समयावाधि
अ.
1 मार्च
से 30 जून तक प्रात :- 7:00 से 02:00 बजे तक (ग्रीष्म कालीन परिस्थियों के अनुसार
जिला / राज्य शासन के आदेश अनुसार समय सीमा नियत होगी )
ब. 1 जुलाई से प्रात: 10:30 से 05:30 बजे तक
स. अवकाश :- सभी शासकीय / स्थानीय अवकाश , 1 जुलाई
से
28 फरवरी तक प्रशिक्षण प्रत्येक शनिवार को अपरान्ह 2 बजे से 5:30 बजे तक तथा
रविवार को प्रात: 10:30 से 05:30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जावेगा. सोमवार को अवकाश
होगा. किन्तु कार्यशालाएं आयोजित हो सकेंगी.
// आईकार्ड //
6. जिन बच्चों के *आई-कार्ड* बन चुके हैं तथा वे
बिना *आई-कार्ड* के बाल भवन में आ रहें हैं उनको बिना *आई-कार्ड* के बाल भवन
जबलपुर में प्रवेश वर्जित होगा ।
7. *आई-कार्ड* कटा फटा अथवा बिना फोटो के होने पर भी
प्रवेश वर्जित होगा ।
8. पूर्व वर्ष से पंजीकृत बच्चे *आई-कार्ड* नवीनीकृत
करा कर ही कक्षाओं में प्रवेश पा सकते हैं ।
9. बालश्री हेतु
चयनित बच्चों को आगामी तीन कार्य दिवस में कार्ड रिप्लेस कराना अनिवार्य है ।
अन्यथा उन्हें बालश्री के ज़ोनल स्तर के लिए चयन सूची से बाहर कर दिया जावेगा ।
अभिभावकों द्वारा *आई-कार्ड* के बिना वापस भेजे जाने आपत्ति को अस्वीकार एवम शासकीय कार्य में बाधा माना डालेगा ।
अभिभावकों द्वारा *आई-कार्ड* के बिना वापस भेजे जाने आपत्ति को अस्वीकार एवम शासकीय कार्य में बाधा माना डालेगा ।
10.
*आई-कार्ड* में आधार कार्ड / समग्र आई डी कार्ड
का क्रमांक ब्लडग्रुप का विवरण अंकित होता है । कृपया उक्त दस्तावेज फार्म में अवश्य
लगाऐं ।
11.
*आई-कार्ड* के बिना कक्षाओं में प्रवेशित बच्चे
पाए जाने पर अनुदेशकों पर भी कार्यवाही होगी .
12.
विद्यार्थीयों को अपना आई डी कार्ड एवं भुगतान
रसीद को सुरक्षित रखना होगा.
13.
किसी भी
स्थिति में संस्थान की मर्यादा भंग करने, अनावश्यक विवाद करने तथा अनाधिकृत प्रवेश,
के लिए ज़िम्मेदार पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जावेगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit