बालविवाह रोको अभियान लाडो के लिए संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा बाल-कलाकारों के स्वरों में निर्मित लाडो मेरी लाडो एलबम बनाया गया है. जिसका एक गीत लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...” बालभवन के पूर्व प्रशिक्षु शुभम जैन ने लिखा. एलबम की संगीत रचना सुश्री शिप्रा सुल्लेरे की रही. मध्य-प्रदेश शासन महिला सशक्तिकरण संचालनालय के बाल विवाह रोकथाम लाडो अभियान की एम्बेस्डर , बाल-गायिका बाल-भवन जबलपुर से संगीत सीख रहीं हैं . तथा इनका गाया एलबम लाडो मेरी लाडो का लोकार्पण श्री शिवराज सिंह ने जून 2015 में किया ईशिता के साथ हम बेहद खुश हैं बाएँ श्रीमती मीना सोनी, कला-प्रशिक्षिका श्रीमती रेणु पांडे, तबला-शिक्षक श्री सोमनाथ सोनी नृत्य-गुरु श्री इंद्र पाण्डेय, गीतकार शुभम जैन "गुलज़ार" , संगीतकार सुश्री शिप्रा सुल्लेरे भोपाल में आयोजित शास्त्रीय-संगीत के लिए CCRT छात्र-वृत्ति परीक्षा में प्रदेश से एकमात्र चयनित ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit