विश्व पर्यावरण दिवस पर बालभवन में होने वाली गतिविधियाँ
संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा “पर्यावरण संरक्षण
एवं बच्चे” थीम पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 3 जून से प्रारंभ होंगे
दिनांक 3-4 जून को बाल साहित्य कर्मी डा
संध्या शुक्ला बच्चों को पर्यावरण पर केन्द्रित विषयों पर काव्य रचना आलेख रचना
एवं अन्य साहित्य विधा में सृजन का प्रशिक्षण देंगी .
दिनांक 5 जून को प्रात: 09 :00 बजे
माननीय राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा श्री शरद जैन जी के मुख्य आतिथ्य के रूप में बालभवन परिसर में वृक्षारोपण, “खेजड़ी से टिहरी”
विषय पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन एवं “पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चे” शीर्षक से बच्चों
द्वारा तैयार कैलीग्राफी द्वारा श्रीमती निशा गौर एवं रेशम ठाकुर प्रशिक्षिकाओं
द्वारा तैयार हस्तलिखित पुस्तिका
का विमोचन करेंगे.
विशिष्ट अतिथि के रूप श्रीमती मनीषा लुम्बा
संभागीय उपसंचालक महिला सशक्तिकरण, सुश्री माधुरी रजक एवं श्री पुनीत मारवाह सहायक संचालक
समाज सेवी श्री सत्येन्द्र शर्मा
एवं श्री नितिन अग्रवाल मजीठा उपस्थित होंगे. इस अवसर पर बच्चों द्वारा पर्यावरण
समूह गीत प्रस्तुत किये जावेंगे .
चित्रकला प्रतियोगिता :- दिनांक 6 जून
17 को प्रात: 10 बजे से श्री सुनील खरे प्रभारी अधिकारी प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड जबलपुर संभाग के सौजन्य से ओपन पेंटिंग काम्पीटिशन का आयोजन होगा .
इच्छुक बच्चे अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं . इस हेतु पंजीकरण रविवार दिनांक 4
जून तक होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit