बच्चों ने लगाए पौधे रक्षा की कसम भी खाई

                                                       संभागीय बालभवन जबलपुर में बच्चों ने 17
फलदार वृक्ष आंवला जामुन मुनगे के पौधों का रोपण किया । 

प्रत्येक पौधे के लिए एक वरिष्ठ संरक्षक के रूप में अनुदेशकों  कर्मचारीयों  को नियुक्त किया गया जो  प्रत्येक पौधे की दैनिक देखभाल करेंगे . सहयोग  के लिए वृक्ष-मित्र टोलियों का गठन किया गया है.  15-15 बच्चों की टोलियाँ प्रतिदिन अपने अपने  पौधे की देखभाल और उनकी ग्रोथ का ध्यान रखेंगीं. माह भर में पौधे की ग्रोथ अनुसार बच्चों को पुरस्कार दिए जावेंगे. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे