वृक्षों को राखी बांधेंगे बालभवन के बच्चे
संभागीय बालभवन के
बच्चों द्वारा इन दिनों सुश्री रेशम ठाकुर के मार्गदर्शन में राखियों का निर्माण
किया जा रहा है. बच्चे ये राखियाँ बालभवन परिसर में लगे पेड़ों को दिनांक 5 अगस्त
2017 को बांधेंगे. संचालक बालभवन ने बताया कि – बच्चों को पेड़ों के जीवधारी होने
का आभास कराने तथा मानवजाति के रक्षक होने का सन्देश देने के उद्देश्य से यह
कार्यक्रम रक्षाबंधन पर्व के पूर्व आयोजित किया जा रहा है. संभागीय बालभवन में
“पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रत्येक पौधे की देखभाल
5-5 बच्चों के समूह द्वारा की जा रही है.
वे प्रतिदिन अपने अपने पेड़ों की देखभाल स्वयमेव करतें हैं. इतना ही नहीं बच्चों ने
पेड़ों के झमरू, छोटू , सरगम, हिन्दुस्तान, भारत, गजानन, घुँघरू, कीवी, चेरी, शिखा,
नटवर, पप्पू आदि नाम तक रखें है
. श्री देवेन्द्र यादव के अनुसार बच्चे अपनी बाटल से पेड़ों में पानी देते हैं उनसे बात करते हैं तथा उनके लिए बच्चों थरे (सर्किल) भी बनाएं गएँ हैं पेड़ों की देखभाल से 14 बाल समूह जुड़े हुए हैं .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit