गुरुवार, 12 अक्तूबर 2017

बालभवन के बच्चे दिल्ली में बिखेरेंगे बुन्देली संस्कृति के रंग


             संभागीय बालभवन जबलपुर का 6 सदस्यीय  सांस्कृतिक दल बुंदेलखंड की लोक-कलाओं का प्रदर्शन नई दिल्ली, स्थित  राष्ट्रीय बालभवन में करेंगे. इस वर्ष दिनांक 14 से 16 नवम्बर 17 तक चलने वाली राष्ट्रीय-बाल सभा एवं शिविर के लिए बालभवन से डाक्टर शिप्रा सुल्लेरे एवं तबला गुरु श्री सोमनाथ सोनी की देखरेख में  क्रमश: उन्नति तिवारी, पलक गुप्ता, राजवर्धन सिंह , तथा आशुतोष रजक को चयनित कर भेजा जा रहा है. जहां सांस्कृतिक दल द्वारा बुन्देली लोक-गीत-संगीत का कोलाज़ (गज़रा) , गिरीश बिल्लोरे द्वारा लिखित एवं श्री संजय गर्ग द्वारा निर्देशित रानी दुर्गावती एवं  दीवान आधार सिंह के मध्य अकबर के दरबार में जाने के पूर्व हुए संवाद का  लघु नाट्य रूपांतरण , तथा इंद्र पाण्डेय एवं कुमारी रुची केशरवानी  द्वारा निर्देशित बुन्देली  लोकनृत्यों का फ्यूज़न प्रस्तुत करेंगें. इस वर्ष सुश्री रेशम ठाकुर के मार्गदर्शन में बुन्देली शैली के वैवाहिक एवं अन्य शुभ अवसरों पर बनाई जाने वाली पेंटिंग विशेष रूप से तैयार कर भेजी जावेगी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanking you For Visit

Featured Post

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

संभागीय बाल भवन जबलपुर में लाडली लक्ष्मी सप्ताह अंतर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों लाडली लक्ष्मी हितग्राही बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ...