“नुक्कड़-नाटक से प्रेरित होकर बच्चों, अतिथियों ने बालभवन परिसर को साफ़ किया ”

संभागीय बाल-भवन महिला सशक्तिकरण  (म बा वि ) जबलपुर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत वातावरण निर्माण हेतु नुक्कड़ एवं संगीत कार्यक्रमों का आयोजन श्री रोहित कौशल अतिरिक्त आयुक्त नगर पालिक निगम जबलपुर के मुख्यातिथ्य में  बालभवन परिसर में हुआ. आयोजन में बालभवन के बालकलाकारों मुस्कान सोनी, सुश्री रंजना निषाद, वैशाली बरसैंया आयुष रजक, हर्ष सौंधिया, सूर्यभान सिंह ठाकुर “राम जी ”,  उन्नति तिवारी, श्रुति जैन, श्रेया ठाकुर, आदि ने डा शिप्रा सुल्लेरे के संगीत निर्देशन में बालभवन  जबलपुर द्वारा निर्मित स्वच्छता एलबम के गीतों की प्रस्तुति की गई. तदुपरांत बालभवन, की सहयोगी संस्था नाट्यलोक  द्वारा श्री दविंदर सिंह ग्रोवर , विनय शर्मा, रविन्द्र मुर्हार , जीतेन्द्र सिंह राणा, पराग तेलंग, एवं मनीषा तिवारी अभिनीत स्वच्छता पर केन्द्रित प्रेरक लघु-नाटक  नाटक का प्रदर्शन किया.
 मुख्यअतिथि  कार्यक्रम में मुख्यअतिथि का सम्मान बुके देकर कुमारी,  श्रेया खंडेलवाल, ने तथा पेंटिंग भेंट कर  श्री मति विजय लक्ष्मी अय्यर, एवं मीना सोनी द्वारा किया गया . कार्यक्रम के आयोजन में श्री सोमनाथ सोनी, इन्द्र पांडे एवं श्री देवेन्द्र यादव, टी आर डेहरिया का सहयोग  उल्लेखनीय रहा.
श्री कौशल द्वारा  द्वारा लाडो-ब्रांड एम्बेसडर बाल फिल्म अभिनेत्री श्रेया खंडेलवाल, जिंगल के गायक कलाकारों क्रमश: मुस्कान सोनी, श्रद्धा बिल्लोरे, आयुष रजक, हर्ष सौंधिया, सुश्री रंजना निषाद, के साथ साथ नाट्य दल के कलाकारों को पदक देकर सम्मानित किया. वर्ष 2017 में एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाली बाल नृत्यांगना कुमारी यशि तिवारी को सम्मानित किया.
नुक्कड़-नाटक से प्रेरित होकर बच्चों, अभिभावकों, एवं अतिथियों ने परिसर से 5-5 कागज, कचरा, पन्नी आदि एकत्र कर डस्टबीन में संग्रहीत किये . तथा प्रतिदिन ऐसा करने का संकल्प लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे