विवेकानंद विश्व प्रतिष्ठित भारत के प्रतिनिधि पुरुष : डा सलिल समाधिया


       
विवेकानंद ने भारत के निर्माता है  विश्व में प्रतिष्ठित भारत के प्रतिनिधि पुरुष हैं उनके जीवन से जब  भारत विवश था तब युग पुरुष विवेकानंद ने देश के लिए मार्ग प्रदर्शक का दायित्व निर्वहन किया . तदाशय के विचार युवा विचारक एवं योगाचार्य डा सलिल समाधिया ने संभागीय  बाल-भवन बिदामबाई कन्या विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  कार्यक्रम में व्यक्त किये . कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन , अतिथि सत्कार , से हुआ. 


 अपने अध्यक्षीय भाषण में श्रीमती मनीषा लुम्बा ने बालभवन, एवं बिदामबाई स्कूल के संयुक्त आयोजन की सराहना करते हुए प्रेरक विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर श्री राकेश अमलाथे द्वारा जरूरतमंद बालक बाबुल को बालभवन आने के लिए बस पास तथा श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर द्वारा रिकरिंग जमा खाते की पासबुक प्रदान की . श्रीमती अय्यर प्रतिमाह शिक्षा सहायता हेतु निश्चित राशि जमा करेंगी . साथ ही बालक बाबुल को सुश्री शैलजा द्वारा विशेष कोचिंग का दायित्व स्वीकारा . निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्नेहा केवट , द्वितीय शीतल सौंधिया, तृतीय पल्लवी गुप्ता, विशेष पुरस्कार खुशबू, ज्योति एवं महक को , चित्रकला में प्रथम रति साहू श्रुद्धा दास गुप्ता शर्मिष्ठा दासगुप्ता को प्रथम तीन एवं श्रुति सेन एवं श्रेयांश मल्लाह को पुरस्कृत किया गया. सीनियर वर्ग में आदित्य सिंह ठाकुर, तपस्या साहू एवं अमृत जैन ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान अर्जित किये जबकि संध्या राजभर को विशेष पुरस्कार  दिया गया. इस अवसर पर शुभ बर्मन, भूमि, सर्मिश्था, श्रुद्धा, आरना, शाम्भवी पंडया, लकी सुकेले, प्रफुल श्रीवास, सानिध्य पचौरी, इशिता तिवारी, पियूष सेन, वंशिका चांदवानी, पायल श्रीवास, आशिका ताम्रकार आदि  को संगीत के लिए पुरुस्कृत किया गया .

कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक बालभवन, गिरीश बिल्लोरे , प्राचार्य बिदाम बाई श्रीमती शशि लडीया ने संयुक्त आयोजन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में श्री अखिलेश मिश्रा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमति अजय जैन सहायक संचालक, श्रीमती रीता पटेल परियोजना अधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कुमारी श्रेया खंडेलवाल एवं कुमारी पगति पाण्डेय ने किया , कार्यक्रम के प्रारम्भ में सरस्वती वंदना एवं युवा समूह गान बाल भवन के बच्चों द्वारा किया गया . कार्यक्रम में डा शिप्रा सुल्लेरे , श्री देवेन्द्र यादव, श्री इंद्र पांडे, श्रीमती मीना सोनी  श्री सोमनाथ सोनी, श्री टी आर डेहरिया, श्री राजेन्द्र श्रीवासत्व    का योगदान उल्लेखनीय रहा  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे