भोपाल में बालभवन जबलपुर के नाटक मिला तेज से तेज से शुरू होगा टंट्याबाबा छटवां बाल-नाट्य समारोह..!!
दिनांक 09 अप्रैल 2018 को शहीद-भवन भोपाल में लोक गुंजन नाट्य संस्था के
तत्वावधान में आयोजित टंट्याबाबा षष्टम
बाल-नाट्य समारोह शहीद भवन भोपाल में आयोजित है. जिसमें संभागीय बालभवन
जबलपुर के नाटक मिला तेज से तेज को
आमंत्रित किया गया है. दिनांक 08 अप्रैल 18 को वरिष्ट नाट्य-निर्देशक श्री संजय गर्ग, एवं श्री दविंदर सिंह ग्रोवर के
नेतृत्व में 23 सदस्यीय दल भोपाल
प्रस्थान करेगा. डॉक्टर शिप्रा
सुल्लेरे के संगीत निर्देशन में लाइव संगीत एवं सुभद्रा जी के गीतों / कविताओं का
समावेश इस नाटक को अन्य नाटकों से अलग साबित करता है. मिला तेज से तेज नाटक जहां एक और सुभद्रा जी के
बाल्यकाल को रेखांकित करता है वहीँ दूसरी ओर उनके द्वारा जबलपुर में स्वतन्त्रता आन्दोलन को रेखित करता
है. स्व. सुभद्रा कुमारी चौहान के बचपन की भूमिका जिम्मेदारी बालिका अंजली गुप्ता एवं वयस्क आयु की भूमिका
को कुमारी उन्नति तिवारी ने बखूबी निभाया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit