संभागीय बाल भवन में नाद योग से ताल योग प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ योग संगीत दिवस
संभागीय बाल भवन जबलपुर में नेहरू युवा केन्द्र जबलपुर एवं बाल भवन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित योग एवं संगीत दिवस विविध गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ ।
जिसमें“ओमकार नाद योग” सूर्य नमस्कार चित्रकला तालबाद्य जुगलबंदी के साथ योग चित्रों का रेखांकन किया गया ।
साथ ही योग क्विज एवं संपूर्ण योगाभ्यास प्रदर्शन की प्रस्तुति भी कार्यक्रम काविशेष आकर्षण रहा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मनीषा लुम्बा संभा. उप संचालक महिला बाल विकास ने की तथा
मुख्य अतिथि के रूप में सुशील शुक्ला अध्यक्ष बालभवन सलाहकार एवं सहयोगी समिति रहे । माननीय सांसद श्री राकेश सिंह की ओर से संदीप जैन, श्रीमती श्रृद्धा शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश ठाकुर, श्रीमती भारती रूसिया सहित 150 से अधिक बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्रीमती मनीषा लुम्बा ने बच्चों एवं युवकों को योग के प्रादुर्भाव से लेकर अब तक की विकास यात्रा का सम्मोहक विवरण प्रस्तुत किया तथा योग क्रियाओं का महत्व भी बताया ।
योग गुरू देवेन्द्र यादव का सत्कार अतिथियों द्वारा किया गया तथा योग गुरू द्वारा सूर्य नमस्कार एवं योग क्रियाओं का प्रदर्शन, प्राणायाम, ध्यान कराया गया ।
श्रीमती रेणु पाण्डे के निर्देशन मेंअंतर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकाल पर केन्द्रित चित्र कु. सुनीता केवट, जया मोर्य, सृष्टि सुहाने, विनायकसोनी, आशी खण्डेलवाल, भानू नामदेव, रितिकनामदेव, आर्या दुबे, पारूल बाध, दीपाली ठाकुर, सोनाली ठाकुर, करन जामुलकर, शुभ सुहाने आदिकलाकार बच्चों द्वारा श्री सोमनाथ सोनी तबलासंगतकार के निर्देशन में प्रफुल श्रीवास, विशेष शर्मा, श्रेयांश बिरहा, संकल्प परांजपे, देवविश्वकर्मा, सूर्यभान सिंह ठाकुर ताल वाद्य वादन पर योग केन्द्रित चित्रों का निर्माण किया । डॉ क्षिप्रा सुल्लेरे के संगीत निर्देश में नयन सोनी, सजल सोनी, करन द्विवेदी, आकर्ष जैन, सानिध्य पचौरी,सात्विक पचौरी, आयुष रजक, यशी तिवारी हर्ष सोंधिया, आशुतोष रजक, राजबर्धन पटैल एवं संगत कु. मनु कौशल, समीर सराठे द्वारा
संत कबीर के भजन का गायन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत सत्कार से हुआ ।
अतिथियों का स्वागत अतुल पाण्डे नेहरू युवाकेन्द्र, नवीन शिवा, इग्नू एवं युवा केन्द्र के कार्यकर्ता कु. माधवी रैकवार, हिमांशु गुप्ता, राजेश सिंह सहित बाल भवन के स्टाफ द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन बाल कलाकार एवं वक्ता मा. धवल शाह एवं मा. अभिषेक यादव द्वारा मनोरंजन ढंग से किया गया । दोनों एंकर्स ने स्पॉट क्विज में योग पर केन्द्रित सवाल पूछकर 10 बच्चों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत कराया तदुपरांत अतुल पाण्डे नेहरू युवा केन्द्र ने आभार प्रदर्शन किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanking you For Visit