जनजागरण के लिए आगे आया संभागीय बालभवन जबलपुर


*बालभवन जबलपुर की बाल प्रतिभाओं पॉक्सो के प्रचार प्रसार हेतु खुद साबित किया*

पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में श्रीमति सुप्रिया सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमति प्रज्ञा सिंह की अध्यक्षता तथा श्रीमति शुभश्री के विशिष्ट आतिथ्य में *पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चो के साथ बाल यौन शोषण के विरूद्ध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया*. जिसमे पुलिस परिवार के 18 वर्ष से कम आयु की बालिका तथा महिलायें बड़ी संख्या मे उपस्थित हुई.
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मे पदस्थ सहायक महानिरीक्षक सुश्री अंजूलता पटले ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुये बताया कि अधिकतर यौन शोषण हमारे बीच के पारिवारिक सदस्यों, अति घनिष्ट व्यक्तियों, परिचितों, पड़ोसियों द्वारा किया जाता है. हमें एैसे लोगों से सर्तक एवं सवाधान रहना है व अपनी बातों को अपने निकटतम परिजन को बताय ेंताकि बाल यौन शोषण के विरूद्ध समाज की मानसिकता को हम सब मिलकर बदल सके.

महिला बाल विकास के अधिकारी अखिलेश मिश्रा एवं मनीष त्रिपाठी द्वारा लाडो अभियान एवं सामेकित बाल संरक्षण योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी. बच्चों को कोमल एंव सत्यमेव जयते फिल्म का प्रदर्शन कर उन्हें गुड टच एवं बैड टच के प्रति संवेदनशील बनाया गया. *लाडो अभियान की ब्राण्ड एम्बेस्डर इशिता विश्वकर्मा द्वारा मुझे क्या बेचेगा रूपईया एवं संम्भवी पाण्डया एवं उनकी टीम द्वारा ओरी चिरईया गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया. श्रेया खण्डेलवाल एवं उन्नति तिवारी ने आपसी संवाद स्थापित कर बडी रोचक शैली मे सारगर्भित रूप से बैड टच के खिलाफ आवाज उठाने के तरीके अपनी हम उम्र संगिनियों को बताया*. कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन थाना प्रभारी मदनमहल श्रीमति प्रीति तिवारी द्वारा किया गया. कार्यकम की रूप रेखा तैयार कर कार्यक्रम से सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने मे अति पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम राजेश कुमार त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
*बैड टच में प्रतिरोध करे बालिकाएं*
मुख्य अतिथि के रुप में आईजी अनंत कुमार सिंह की पत्नी श्रीमति सुप्रिया सिंह ने कहा कि कोमल हृदय को झंझोरने वाले असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिये प्रथम बैड टच में ही प्रतिरोध कर बालिकाऐं अपना बचाव कर सकती है
*डर के आगे जीत है*
कार्यकम की अध्यक्ष एसपी अमित सिंह की पत्नी श्रीमति प्रज्ञा सिंह ने बच्चों से कहा कि डर के आगे ही जीत है, पुलिस प्रशासन आपके साथ है, बच्चों बस हर शोषण का आपको विरोध करना है.
*हैल्प लाइन नम्बरों की मदद लें*
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एएसपी दीपक शुक्ला की पत्नी श्रीमति शुभश्री ने सोशल मीडिया एवं सायबर क्राईम के बारे मे बतलाया तथा बच्चों के तार्किक प्रश्नों का उत्तर उक्त पैनल के द्वारा दिया गया. जब ममता ने पूछा कि यदि हमें कोई लड़का सड़क चलते छेड़े तो हमें क्या करना चाहिये, पैनल ने कहा कि आप तत्काल चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098, महिला हैल्प लाईन 1090, डायल 100, कोडरेड का उपयोग कर सकते है.
*गलत संदेशों को साफ कराए*
10 वर्षिय उत्तम ने पूछा कि स्कूलों में अपशब्द लिखे रहते है, जिन्हें पढ़ कर अच्छा नहीं लगता, हमारी बहने भी गर्दन नीचे कर लेती है. जिस पर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने कोडरेड प्रभारी उनि निकिता शुक्ला को जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इन गलत संदेशों को शीघ्र साफ कर स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण स्कूलो मे स्थापित करने हेतु निर्देशित किया.
*मासूम बच्ची ने किया सवाल, चोर से क्यों डरते हैं*
6 वर्षिय छोटी सी मासूम बच्ची ने पूछा चोर से क्यो डरते है, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि चोर डरपोक होता है इसलिये रात में छिपकर आता है, आपको चोर से डरना नहीं चाहिए ।
*आयोजन के समन्वयक के रूप में श्री सोमनाथ सोनी एवम श्रीमति रेणु पांडे की भूमिका की भूरि भूरि सराहना पुलिस प्रशासन द्वारा की गई संवादी सत्र में श्रीमति रेणु पांडे ने भी अपनी सहभागिता दी*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल