Daughters Day
#Daughters_Day मेरे कांधे पर जिस बेटी का सिर है वह है Shivani Billore बेटियों पर गर्व करना यह सारी बेटियां अब काम कर रही हैं मुझे गर्व है कि मेरी बड़ी बेटी शिवानी अगले दो-तीन दिनों में कंपनी की ओर से पुनः एक बार विदेश यात्रा पर होगी इस बार शिवानी जा रही है बेल्जियम के ब्रुसेल्स शहर में जो बेल्जियम की राजधानी है बीच में उसे उसे दुबई भी जाना था किंतु कंपनी की जो भी परिस्थिति रही हो शिवानी Ey में सीनियर एसोसिएट के पद पर पदस्थ है। बहुत कम वजन था जन्म के समय शिवानी का । शायद एक किलोग्राम , बाल विकास विभाग के अधिकारी के रूप में मेरे लिये शर्मनाक घटना थी । पर कभी भाग्य ही साथ न दे तो हम क्या कर सकते हैं । अक्सर डॉक्टर्स से उसके मज़बूत होने वजन बढ़ाने के तरीके घर के सभी लोग पूछा करते थे । किसी भी स्थिति में डॉक्टर्स कोई तरीका न खोज पाए । आज भी दुःख होता है कि काश जन्म के समय उसका वजन 2.5kg होता शायद हमारी देखभाल में कोई बड़ी कमी रही होगी । शिवानी पढ़ने में तेज थी पर गणित से मेरी तरह 36 का नाता था उसका । 10वीं क्लास में शिवानी ने कहा दिया था कि वह साइंस नहीं पढ़ेगी । मेरा समर्थन पा ...