बालगीत

हरिवंश राय बच्चन जी द्वारा रचित पीर बीर फत्ते बाल गीत
इक रहें ईर
एक रहेंन बीर
एक रहें फत्ते
एक रहें हम
ईर कहेंन चलो लकड़ी काट आई
बीर कहेंन चलो लकड़ी काट आई
फत्ते कहेंन चलो लकड़ी काट आई
हम कहें चलो, हमहू लकड़ी काट आई

ईर काटें ईर लकड़ी
बीर काटें बीर लकड़ी
फत्ते काटें तीन लकड़ी
हम काटा करिलिया 

ईर कहिन् चलो गुलेल बनाई
बीर कहिन् चलो गुलेल बनाई
फत्ते कहिन् चलो गुलेल बनाई
हम कहा चलो, हमहू गुलेल बनाई

ईर बनायेन ईर गुलेल
बीर बनायेन बीर गुलेल
फत्ते बनायेन तीन गुलेल
और हमार कट-कुट गयेयी

ईर कहेंन चलो चिड़िया मार आई
बीर कहेंन चलो चिड़िया मार आई
फत्ते कहेंन चलो चिड़िया मार आई
हम कहा चलो, हमहू चिड़िया मार आई

ईर मारेंन ईर चिड़िया
बीर मारेन बीर चिड़िया
हम मारा ....फुदकिया

ईर कहेंन चलो भूंजी पकाएं
बीर कहेंन चलो भूंजी पकाएं
फत्ते कहेंन चलो भूंजी पकाएं
हम कहा, हमहू भूंजी पकाएं

ईर भुन्जेंन ईर चिड़िया
बीर भुन्जेंन बीर चिड़िया
फत्ते भुन्जेंन तीन चिड़िया
हमार जल-जुल गयी 

ईर कहेन चलो राजा के सलाम करी आई
बीर कहेन चलो राजा के सलाम करी आई
फत्ते कहेन चलो राजा के सलाम करी आई
हम कहा हमहू चलो, राजा के सलाम करी आई 

ईर किहेंन ईर सलाम
बीर किहेंन बीर सलाम
फत्ते किहेंन तीन सलाम
और हम ....ठेंगुया दिखाए

ईर कहेंन चलो घोडा खरीद आयें
बीर कहेंन चलो घोडा खरीद आयें
फत्ते कहेंन चलो घोडा खरीद आयें
हम कहा चलो, हमहू घोडा खरीद आयें

ईर खरीदेंन तीन घोडा
बीर खरीदेंन तीन घोडा
फत्ते खरीदेंन तीन घोडा
और हम का ख़रीदे?.... गदहिया

ईर कहेंन घोड़े को पानी पिला आयें
बीर कहेंन घोड़े को पानी पिला आयें
फत्ते कहेंन घोड़े को पानी पिला आयें
हम कहे चलो, हमहू कहेंन घोड़े को पानी पिला आयें

ईर पिलायेंन ईर घाट
बीर पिलायेंन बीर घाट
फत्ते पिलायेंन तीन घाट
और हम पिलाया ....... धोबी घाट

ईर का बोले ...ही ही ही
बीर का का बोले ...ही ही ही
फत्ते का बोले ...ही ही ही
ओउर हम बोले .....
ही ..हा हा !!
💐💐💐💐💐💐
फुदक चिरैया उड़ गई भैया
   गीतकार गिरीश बिल्लौरे

फुदक चिरैया उड़ गई भैया
माँ कहती थी आ गौरैया
कनकी चांवल खा गौरैया उड़ गई भैया उड़ गई भैया ..!!
पंखे से टकराई थी तो काकी चुनका लाई थी !
दादी ने रुई के फाहे से
जल बूंदे टपकाई थी !!
होश में आई जब गौरैया उड़ गई भैया उड़ गई भैया ..!!
गेंहू चावल ज्वार बाजरा
पापड़- वापड़, अमकरियाँ ,
पलक झपकते चौंच में चुग्गा
भर लेतीं थीं जो चिड़ियाँ !!
चिकचिक हल्ला करतीं - आँगन आँगन गौरैया ...!!
जंगला साफ़ करो न साजन
चिड़िया का घर बना वहां ..!
जो तोड़ोगे घर इनका तुम
भटकेंगी ये कहाँ कहाँ ?
अंडे सेने दो इनको तुम – अपनी प्यारी गौरैया ...!!
हर जंगले में जाली लग गई
आँगन से चुग्गा भी गुम...!
बच्चे सब परदेश निकल गए-
घर में शेष रहे हम तुम ....!!
न तो घर में रौनक बाक़ी, न आंगन में गौरैया ...!!
 ..हा हा !!
💐💐💐💐💐💐
आमों वाला मौसम आया
          (Unnati Tiwari )

माँ कैरी की साग बना दो
मौसम आमों वाला आया ।
ख़टमिट्ठा सा पना पिला दो-
मौसम आमों वाला आया ।

पापा कहते हैं बचपन में उनके
बहुत दिनों की होती थी छुट्टी ।
हम शहरी बच्चों से बोलो
छुट्टी ने क्यों कि है कुट्टी ?
उस पर ये कोचिंग वोचिंग का
सर पे सबके बोझ लदाया ?
चलो ठीक है जाने भी दो 
माँ कैरी की साग बना दो !!
मौसम आमों वाला आया ।
ख़टमिट्ठा सा पना पिला दो ।।

अबकी बार मिली है छुट्टी
ऐसी भी छुट्टी क्या छुट्टी ?
लॉकडाउन, हम घर में बंद
फिरते रहते थे स्वच्छंद !
मोदी जी ने टीवी पर आकर
चौथा लॉक डाउन समझाया ।।
चलो ठीक है जाने भी दो
माँ कैरी की साग बना दो !!
मौसम आमों वाला आया ।
ख़टमिट्ठा सा पना पिला दो ।।

पैदल चलता दिख सभी को
मोदी जी ने ट्रेन चला दी ।
खुद पर निर्भर होने वाली
दुनियाभर को राह दिखा दी ।
पापा जी मुंबई से वापस आए
चाचा दिल्ली से लौट रहे हैं।
मम्मी चाची चलो उठो अब
आम झोर के लाया हूँ मैं -
हमको दिया तुम बना लो
माँ कैरी की साग बना दो !!
मौसम आमों वाला आया ।
ख़टमिट्ठा सा पना पिला दो ।।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुख्यमंत्री निवास पर लाडो-अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ईशिता विश्वकर्मा का गाया गीत “बापू मैं तेरी लाडो हूँ ...”

बाल नाट्य शिविर : व्यक्तित्व विकास का असाधारण टूल

पुरस्कार पाकर लाड़ली-लक्ष्मियों के खिले चेहरे